कोरबा: कोरोना का हॉटस्पॉट बने कटघोरा में लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट भी आ खड़ा हुआ है. लॉकडाउन के कारण रोज कमाकर खाने वाले मजदूर परिवारों को पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में परेशान करीब 400 मजदूर परिवार राशन की मांग लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर पहुंचे.
कटघोरा के वार्ड 7 और 8 के लगभग 400 परिवार राशन की मांग लेकर सीधे नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल के निवास पहुंचे. जिसके बाद अध्यक्ष ने सभी को राशन उपलब्ध कराया.
पढ़ें:कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के बाद रामसागर पारा में ढील, पटरी पर लौट रहा जीवन
यहां पूर्ण लॉकडाउन
प्रदेश में सबसे ज्यादा कटघोरा में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद यहां पूर्ण लॉकडाउन किया गया था. ऐसे में कटघोरा में निवास करने वाले गरीब परिवारों के सामने भरण-पोषण की दिक्कतें सामने आने लगी हैं. बता दें कि यहां ज्यादातर लोग मजदूर वर्ग से आते हैं, जिनकी दो वक्त की रोटी दिनभर की कमाई पर निर्भर करती है. यहां के लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं.