कोरबा: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. कटघोरा की पुरानी बस्ती में 27 मरीज कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद कटघोरा में 36 दिन तक पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था. हालात ठीक होने के बाद अब कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद कटघोरा में अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. हफ्ते में 5 दिन रोज सुबह 9 से 2 बजे तक दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा कलेक्टर ने बाजार में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया है.
36 दिनों तक कटघोरा निवासी पूर्ण लॉकडाउन में रह रहे थे. इसके खुलने पर लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि 'अब हम सभी हरी, ताजा सब्जी खुद लेने जा सकते हैं. सब्जी व्यापारियों के लिए कटघोरा के मेला मैदान में जगह निश्चित की गई है. जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदी करने के आदेश हैं.
प्रशासन ने दिया लोगों का सहयोग
लोगों के बताया कि '36 दिन के लॉकडाउन में प्रशासन ने कटघोरा के लोगों का पूरा सहयोग किया. जिससे हमें कोई परेशानी नहीं हुई. कटघोरा में वालेन्टियरों ने लोगों का बहुत अच्छे से ध्यान रखा'.
पढ़ें- कटघोरा में खुलेंगी दुकानें, मानने होंगे ये सभी नियम
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि 'इन 36 दिनों में रोजगार बंद होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी. अब दुकान खुलने से हम सब्जी बेच सकेंगे'. प्रशासन ने स्काउड गाइड को बिना मास्क और सोशल जिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई ने निर्देश दिए हैं. 36 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के बाद कटघोरा में आवश्यक दुकानों के खुलने से लोगों में खुशी नजर आई.