कोरबा: जिले में बीते चार-पांच दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश ने इलाके के लोगों का हाल बद से बद्तर कर दिया है. यहां छोटी-बड़ी नदी नालों से लेकर सड़कों पर भी घुटनेभर पानी बह रही है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
दरअसल, कटघोरा की जीवन रेखा कहे जाने वाली अहिरण नदी उफान पर है और पाली के नदी पर बना पुल पूरी तरह डूब चुका है, जिसकी वजह से जिला मुख्यालय से लगभग कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. यह वही नेशनल हाईवे है, जो कई राज्यों को जोड़ता है, लेकिन जब से बरसात लगी है, जिले की सड़कें पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं.
सड़कों के गड्ढे में भरा पानी
बता दें कि इलाके की सड़कों में बडे-बडे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भर गया है, जो किसी तालाब से कम नहीं लग रहे हैं. सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है. लोगों ने इस बात की कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की, लेकिन जिले की सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं, जिससे यहां की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है.