कोरबा: नगर निगम में मेयर और सभापति चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ETV भारत से खास बात की. मोहन मरकाम ने कहा कि कोरबा नगर निगम में कांग्रेस का ही महापौर और सभापति बनेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इतिहास बनेगा सभी 10 निगम में कांग्रेस का कब्जा होगा.
पढ़ें:गरियाबंद: जिला खाद्य अधिकारी को किसानों ने घेरा
मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है. उन्होंने कहा कि नामांकन से थोड़ी देर पहले वे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे. मरकाम ने कहा कि संगठन ने चर्चा करके नाम फाइनल कर लिया है. मरकाम ने कहा कि उम्मीद है जो मेयर और सभापति बनेगा, वो सभी को स्वीकार होगा. पीसीसी चीफ ने कहा कि अन्य दलों के पार्षदों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है.
खेमेबाजी के सवाल पर मरकाम ने कहा कि सभी से विचार-विमर्श करके नाम फाइनल किया गया है. उन्होंने कहा कि नाम तय हो चुका है. भाजपा के अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के आरोपों पर मरकाम ने कहा कि, 'बीजेपी हार छिपाने के लिए ये आरोप लगा रही है. भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए'. मरकाम ने कहा कि पिछली बार प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए थे लेकिन फिर भी कांग्रेस भारी थी.
वहीं मवेशियों की मौत के सवाल पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने जांच की बात कही है.