ETV Bharat / state

रेलवे यात्री ध्यान दें: 10 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी कोरबा रूट की कई ट्रेनें - korba news

कोरबा आने-जाने वालें यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है की 10 से 17 नवंबर के बीच बहुत ट्रेन रद्द रहेंगी.

कोरबा ट्रेन होगी रद्द
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:19 PM IST

कोरबा: अगर आप कोरबा या कोरबा से होकर ट्रेन रुट से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में कोरबा आने-जाने वाली कई ट्रेनें 10 से 17 नवंबर के बीच रद्द रहेंगी. बिलासपुर जोन के कई रुट पर मरम्मत का काम चल रहा है. इसके कारण कुछ ट्रेंनों के मार्ग बदले गए हैं, वहीं कई ट्रेंने रद्द कर दी गई है.

10 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी कोरबा रूट की कई ट्रेनें

इसके अलावा चांपा से जिन यात्रियों को सफर करना है, उन्हें भी अपनी ट्रेन के लिए 10 से 17 नवंबर के बीच परेशान होना पड़ सकता है. चांपा से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों को भी रद्द किया गया है या उनके समय में फेरबदल किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेनें भी 3 से 5 घंटे तक रि-शेड्यूलिंग के कारण देर से चल सकती है.

रायपुर रेल मंडल के हथबंध स्टेशन पर बिलासपुर-रायपुर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें कोरबा से चलने वाली सुबह की पैसेंजर और मेमू ट्रेन शामिल है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक पर अंडर वे-ब्रिज का काम पूरा करने के लिए नवंबर महीने की 10 से 17 तारीख का शेड्यूल बनाया है. इसके कारण कोरबा से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

10 नवंबर को गाड़ी संख्या 18801 कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
13 व 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
10 व 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 18802 रायपुर कोरबा हसदेव एक्सप्रेस
9 व 12 नवंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर गेवरा रोड पैसेंजर
10 व 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 58203 गेवरा रोड रायपुर पैसेंजर
10, 13 व 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर गेवरा रोड बिलासपुर मेमू
इसके साथ ही कई गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त किया जाएगा. कुछ अन्य ट्रेनें भी रद्द रहेंगी.

कोरबा: अगर आप कोरबा या कोरबा से होकर ट्रेन रुट से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में कोरबा आने-जाने वाली कई ट्रेनें 10 से 17 नवंबर के बीच रद्द रहेंगी. बिलासपुर जोन के कई रुट पर मरम्मत का काम चल रहा है. इसके कारण कुछ ट्रेंनों के मार्ग बदले गए हैं, वहीं कई ट्रेंने रद्द कर दी गई है.

10 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी कोरबा रूट की कई ट्रेनें

इसके अलावा चांपा से जिन यात्रियों को सफर करना है, उन्हें भी अपनी ट्रेन के लिए 10 से 17 नवंबर के बीच परेशान होना पड़ सकता है. चांपा से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों को भी रद्द किया गया है या उनके समय में फेरबदल किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेनें भी 3 से 5 घंटे तक रि-शेड्यूलिंग के कारण देर से चल सकती है.

रायपुर रेल मंडल के हथबंध स्टेशन पर बिलासपुर-रायपुर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें कोरबा से चलने वाली सुबह की पैसेंजर और मेमू ट्रेन शामिल है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक पर अंडर वे-ब्रिज का काम पूरा करने के लिए नवंबर महीने की 10 से 17 तारीख का शेड्यूल बनाया है. इसके कारण कोरबा से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

10 नवंबर को गाड़ी संख्या 18801 कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
13 व 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस
10 व 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 18802 रायपुर कोरबा हसदेव एक्सप्रेस
9 व 12 नवंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर गेवरा रोड पैसेंजर
10 व 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 58203 गेवरा रोड रायपुर पैसेंजर
10, 13 व 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर गेवरा रोड बिलासपुर मेमू
इसके साथ ही कई गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त किया जाएगा. कुछ अन्य ट्रेनें भी रद्द रहेंगी.

Intro:कोरबा। नवंबर के महीने पर अगर कोरबा से ट्रेन का जरिये सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक कर लें।अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में भी कोरबा आने-जाने वाली अलग-अलग ट्रेनें 10 से 17 नवंबर के बीच रद्द रहेंगी। बिलासपुर जोन से लेकर अन्य स्थानों पर भी यदि मरम्मत का काम चल रहा हो तो रद्द किए जाने के लिए कोरबा की ट्रेनें सदैव प्राथमिकता में रहती हैं।
यहां से कोयला परिवहन ही प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता होता है। मरम्मत के दौरान यदि कोयला परिवहन के लिए ट्रैक उपलब्ध नहीं होते तो सबसे पहले यात्री ट्रेनें रद्द की जाती है यही नवम्बर में भी होने वाला है।Body:इसके अलावा चांपा से जिन यात्रियों को सफर करना है उन्हें भी अपनी ट्रेन के लिए इन तारीखों के बीच परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि चांपा से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों को निरस्त या उनके समय में फेरबदल किया गया है। एक्सप्रेस ट्रेनें 3 से 5 घंटे तक रि-शेड्यूलिंग के कारण देर से चलेंगी। Conclusion:कोरबा आने-जाने वालों को पिछले एक लंबे अर्से से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा आने के लिए बिलासपुर-सीपत, बलौदा रोड ही ठीक है। अन्य रोड जो पाली या चांपा होकर कोरबा पहुंचती हैं, उनकी हालत खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्‌ढे हैं। ऐसे में सड़क मार्ग से आने के बजाय लोग ट्रेन से सफर करना उचित मान रहे हैं। इसके बीच अभी रायपुर रेल मंडल के हथबंध स्टेशन पर बिलासपुर-रायपुर लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें कोरबा से चलने वाली सुबह की पैसेंजर और मेमू ट्रेन शामिल हैं। अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर स्टेशन के पास चुचुहियापारा फाटक पर अंडर वे-ब्रिज का काम पूरा करने के लिए नवंबर महीने की 10 से 17 तारीख का शेड्यूल बनाया है। इसके कारण कोरबा से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होेंगी। हालांकि चुचुहियापारा फाटक अंडरब्रिज बनने से बिलासपुर के लोगों को आवागमन का सुरक्षित रास्ता मिलेगा।

बाइट
आनंद साहू, स्टेशन मास्टर

विसुअल
रेलवे स्टेशन कोरबा
Last Updated : Oct 22, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.