ETV Bharat / state

आखिर क्यों कोरबा में यात्री ट्रेनों को रोका जा रहा?

कोरबा में मालगाड़ियों को जल्दी पास कराने को लेकर यात्री ट्रेनों को रोक दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा (Problems of train passengers in Korba) है.

Passenger trains are being stopped in Korba
कोरबा में यात्री ट्रेनों को रोका जा रहा
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:10 PM IST

कोरबा: बिजली घरों को कोयला की आपूर्ति के नाम पर कोरबा से चलने वाली यात्री गाड़ियों को रेलवे ने खिलौना बना दिया (Problems of train passengers in Korba) है. मालगाड़ियों को जल्दी पार करने के चक्कर में विशाखापट्टनम कोरबा लिंक एक्सप्रेस को उरगा में 1 घंटे तक रोक दिया गया. भीषण गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे. जिससे नाराज कोरबा स्टेशन में परिजनों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. और रेल प्रबंधन को फटकार लगाई.

कई क्षेत्रों में यात्री गाड़ियां बाधित: विभिन्न राज्यों को उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे के द्वारा कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की खदानों से कोयला की सप्लाई माल गाड़ियों के जरिए की जा रही हैं. यह काम आसान तरीके से हो, इसके लिए शेषनाग, सुपर वासुकी नाम से तीन या चार रैक को एक साथ जोड़कर चलाया जा रहा है. इससे कई यात्री गाड़ियां अलग-अलग क्षेत्रों में बाधित हो रही हैं. रेलवे के द्वारा कोरबा जिले से चलने वाली यात्री ट्रेनों को उपेक्षित करते हुए उनके स्थान पर केवल माल गाड़ियों के परिचालन पर जोर दिया गया है. मनमाने तरीके से यात्री ट्रेनों को रास्ते में रोकने के साथ केवल माल गाड़ियां पार की जा रही हैं.

कोरबा के लोगों में गुस्सा

यात्री हो रहे परेशान: विशाखापट्टनम से कोरबा के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस को इसी कारण से उरगा स्टेशन में 1 घंटे से भी अधिक समय तक के लिए रोक दिया गया. यात्री गर्मी में भूख प्यास से उबलते रहे. स्टेशन पर उनकी प्रतीक्षा कर रहे परिजनों को भी बेहद परेशान होना पड़ा. मामले की जानकारी होने पर यात्रियों के परिजनों ने रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. इस दौरान अधिकारी वहां टाइम पास करते नजर आए. यार्ड मास्टर से लेकर अन्य अधिकारियों के पास इस बारे में कोई जवाब नहीं था कि लिंक एक्सप्रेस को उरगा में रोककर क्यों रखा गया है.

परिजनों ने लगाई फटकार: स्टेशन में अपने परिजनों की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने रेलवे की मनमानी को लेकर अपनी भड़ास निकाली. लोगों ने बताया कि रेलवे कुल मिलाकर माल गाड़ियों को ही पार करने पर आमादा है. उसे यात्री हितों की कोई चिंता नहीं रह गई हैं. यह बात अलग है कि लिंक एक्सप्रेस थी कहीं और लेकिन स्टेशन के डिस्प्ले में उसके कोरबा पहुंचने का दावा किया जा रहा है. इस रात की सुबह नहीं के अंदाज में काफी विलंब से लिंक एक्सप्रेस की पहुंच प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. तब कहीं जाकर यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. यात्रियों ने बताया कि रेलवे की मनमानी के कारण उन्हें बेहद परेशान होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे को वंदे भारत ट्रेन मिलना तय!



यात्री गाड़ियों को मनमाने तरीके से रोका जा रहा: बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब यात्री गाड़ियों को मनमाने तरीके से कहीं भी रोक देने के साथ उनके स्थान पर माल गाड़ियों को रवाना किया जाता रहा है. 1 सप्ताह से भी अधिक समय से अनेक यात्री गाड़ियों मे सफर करने वाले लोगों को इसी प्रकार के कड़वे घूंट पीने पड़े हैं. लोगों ने इस तरह की कष्टदायक यात्रा के बारे में भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है. साथ ही मांग की है कि कोरबा से हो रही कमाई को ध्यान में रखते हुए यात्री गाड़ियों को ठीक-ठाक तरीके से चलाने पर विचार किया जाए ताकि रेलवे को बड़े आंदोलन से बचाया जा सके.

कोरबा: बिजली घरों को कोयला की आपूर्ति के नाम पर कोरबा से चलने वाली यात्री गाड़ियों को रेलवे ने खिलौना बना दिया (Problems of train passengers in Korba) है. मालगाड़ियों को जल्दी पार करने के चक्कर में विशाखापट्टनम कोरबा लिंक एक्सप्रेस को उरगा में 1 घंटे तक रोक दिया गया. भीषण गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे. जिससे नाराज कोरबा स्टेशन में परिजनों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. और रेल प्रबंधन को फटकार लगाई.

कई क्षेत्रों में यात्री गाड़ियां बाधित: विभिन्न राज्यों को उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए रेलवे के द्वारा कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की खदानों से कोयला की सप्लाई माल गाड़ियों के जरिए की जा रही हैं. यह काम आसान तरीके से हो, इसके लिए शेषनाग, सुपर वासुकी नाम से तीन या चार रैक को एक साथ जोड़कर चलाया जा रहा है. इससे कई यात्री गाड़ियां अलग-अलग क्षेत्रों में बाधित हो रही हैं. रेलवे के द्वारा कोरबा जिले से चलने वाली यात्री ट्रेनों को उपेक्षित करते हुए उनके स्थान पर केवल माल गाड़ियों के परिचालन पर जोर दिया गया है. मनमाने तरीके से यात्री ट्रेनों को रास्ते में रोकने के साथ केवल माल गाड़ियां पार की जा रही हैं.

कोरबा के लोगों में गुस्सा

यात्री हो रहे परेशान: विशाखापट्टनम से कोरबा के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस को इसी कारण से उरगा स्टेशन में 1 घंटे से भी अधिक समय तक के लिए रोक दिया गया. यात्री गर्मी में भूख प्यास से उबलते रहे. स्टेशन पर उनकी प्रतीक्षा कर रहे परिजनों को भी बेहद परेशान होना पड़ा. मामले की जानकारी होने पर यात्रियों के परिजनों ने रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. इस दौरान अधिकारी वहां टाइम पास करते नजर आए. यार्ड मास्टर से लेकर अन्य अधिकारियों के पास इस बारे में कोई जवाब नहीं था कि लिंक एक्सप्रेस को उरगा में रोककर क्यों रखा गया है.

परिजनों ने लगाई फटकार: स्टेशन में अपने परिजनों की प्रतीक्षा कर रहे लोगों ने रेलवे की मनमानी को लेकर अपनी भड़ास निकाली. लोगों ने बताया कि रेलवे कुल मिलाकर माल गाड़ियों को ही पार करने पर आमादा है. उसे यात्री हितों की कोई चिंता नहीं रह गई हैं. यह बात अलग है कि लिंक एक्सप्रेस थी कहीं और लेकिन स्टेशन के डिस्प्ले में उसके कोरबा पहुंचने का दावा किया जा रहा है. इस रात की सुबह नहीं के अंदाज में काफी विलंब से लिंक एक्सप्रेस की पहुंच प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. तब कहीं जाकर यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. यात्रियों ने बताया कि रेलवे की मनमानी के कारण उन्हें बेहद परेशान होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे को वंदे भारत ट्रेन मिलना तय!



यात्री गाड़ियों को मनमाने तरीके से रोका जा रहा: बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब यात्री गाड़ियों को मनमाने तरीके से कहीं भी रोक देने के साथ उनके स्थान पर माल गाड़ियों को रवाना किया जाता रहा है. 1 सप्ताह से भी अधिक समय से अनेक यात्री गाड़ियों मे सफर करने वाले लोगों को इसी प्रकार के कड़वे घूंट पीने पड़े हैं. लोगों ने इस तरह की कष्टदायक यात्रा के बारे में भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है. साथ ही मांग की है कि कोरबा से हो रही कमाई को ध्यान में रखते हुए यात्री गाड़ियों को ठीक-ठाक तरीके से चलाने पर विचार किया जाए ताकि रेलवे को बड़े आंदोलन से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.