कोरबा : जिले के ग्राम पंचायत जमनीपाली में सरपंच परसराम कवर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. दरअसल, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत जमनीपाली में निर्माण का कोई काम नहीं हुआ है. इसके बावजूद काम को पूरा बताकर राशि निकालकर उसका गबन किया गया है.
दरअसल, ग्राम पंचायत जमनीपाली में नाली निर्माण, मोबाइल टावर और शौचालय जैसे निर्माण कार्य नहीं किए गए है, उसके बावजूद ऑनलाइन के जरिए सभी काम को पूरा बताया गया है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उसने 5 साल के विकास कार्य की जानकारी निकाली उसमें यह बात सामने आई कि पंचायत में जो विकास कार्य दिखाया गया है दरअसल वो हुआ नहीं है. दिनेश ने सरपंच के ऊपर 20 से 25 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है.
पढे़ें : रायपुर: 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर बालिका गृह और नारी निकेतन परिसर में हुआ पौधरोपण
3 लाख रुपये मांगे
इस आरोप पर सरपंच परसराम कवर ने कहा 'जो आरोप मेरे ऊपर लगाए गए हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. मैंने किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है'. सरपंच ने दिनेश कुमार यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'दिनेश ने जमनी पाली पंचायत के 5 साल के कामकाज का विवरण निकाला. इसके बाद मुझसे 3 लाख रुपए की मांग की. मेरे द्वारा पैसा नहीं देने पर दिनेश ने कलेक्टर और एसडीएम ऑफिस में विकास कार्य को लेकर शिकायत की'.
सरपंच ने इसे विपक्ष की साजिश बताया
सरपंच ने यह कहा 'दिनेश कुमार यादव जो अपने आप को कांग्रेस इंटक का प्रदेश सचिव बता रहा है, वह पंचायत चुनाव के समय से विपक्ष पार्टी का हिस्सा रहा. मैं दो बार सरपंच चुनाव जीत गया हूं, इसलिए मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है. अगर मेरे खिलाफ पंचायत में किसी प्रकार की शिकायत हुई है तो इसकी जांच होनी चाहिए'.