कोरबा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस एक साल में सरकार ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए और कितने वादे अभी भी अधूरे हैं इन सवालों के जवाब के लिए ETV भारत ने पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने बातचीत की. साथ ही जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर वो चुनाव में उतरे थे, उनमें से कितने पूरे किए गए हैं उसे लेकर भी मोहित केरकेट्टा ने जवाब दिया.
खास बातचीत में किए गए सवाल और उनके जवाब
सवाल : किसानों को समर्थन मूल्य का 2500 रुपए देने का वादा था. अब 1825 में खरीदा जा रहा है?
जवाब : किसानों का धान हर हाल में 2500 रुपए में ही खरीदा जाएगा. अभी उन्हें 1835 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, आगे चलकर बोनस या किसी और रूप में पूरे 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाएगा.
सवाल : जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर आपने चुनाव जीता था, क्या उनमें से एक भी काम पूरा हो पाया ?
जवाब : काम करने की शुरुआत कर दी गई है. सरकार के पास 5 साल का समय रहता है, जो भी वादे किए गए हैं आने वाले समय में सभी पूरे किए जाएंगे.
सवाल : अपनी विधायक निधि से आपने कितनी राशि खर्च की है, राशि लैप्स भी हुई है ?
जवाब : विधायक निधि का हमें दो करोड़ रुपए मिलता है, जिसमें से राशि खर्च करना शुरू कर दिया गया है. क्षेत्र के हिसाब से बंटवारा किया गया है. सीसी रोड, नाली का निर्माण और स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था हमनें की है. 30 लाख रुपए कंप्यूटर खरीदी के लिए ही मेरे द्वारा दिए गए हैं.
सवाल : क्या आप गारंटी देंगे कि आने वाले 4 साल में आप वह सभी वादे पूरे करेंगे जो चुनाव के पहले आपने जनता से किए थे?
जवाब : बिल्कुल, हम इसकी गारंटी देते हैं. हमने पहले ही साल में कई वादे पूरे कर लिए हैं. आने वाले 4 साल में ऐसा कोई वादा शेष नहीं बचेगा, जो कि हम पूरा न कर पाएं. भूपेश बघेल कि सरकार अपना एक-एक वादा पूरा करेगी इसका पूरा प्रयास रहेगा.