ETV Bharat / state

सरकारनामा : विधायक मोहित केरकेट्टा का रिपोर्ट कार्ड - कांग्रेस सरकार के एक वर्ष

पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा से कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर ETV भारत ने खास बातचीत की.

Palitankhar mla Mohit Kerketta
विधायक मोहित केरकेट्टा
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 5:51 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस एक साल में सरकार ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए और कितने वादे अभी भी अधूरे हैं इन सवालों के जवाब के लिए ETV भारत ने पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने बातचीत की. साथ ही जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर वो चुनाव में उतरे थे, उनमें से कितने पूरे किए गए हैं उसे लेकर भी मोहित केरकेट्टा ने जवाब दिया.

विधायक मोहित केरकेट्टा का रिपोर्ट कार्ड

खास बातचीत में किए गए सवाल और उनके जवाब

सवाल : किसानों को समर्थन मूल्य का 2500 रुपए देने का वादा था. अब 1825 में खरीदा जा रहा है?
जवाब : किसानों का धान हर हाल में 2500 रुपए में ही खरीदा जाएगा. अभी उन्हें 1835 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, आगे चलकर बोनस या किसी और रूप में पूरे 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाएगा.

सवाल : जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर आपने चुनाव जीता था, क्या उनमें से एक भी काम पूरा हो पाया ?
जवाब : काम करने की शुरुआत कर दी गई है. सरकार के पास 5 साल का समय रहता है, जो भी वादे किए गए हैं आने वाले समय में सभी पूरे किए जाएंगे.

सवाल : अपनी विधायक निधि से आपने कितनी राशि खर्च की है, राशि लैप्स भी हुई है ?
जवाब : विधायक निधि का हमें दो करोड़ रुपए मिलता है, जिसमें से राशि खर्च करना शुरू कर दिया गया है. क्षेत्र के हिसाब से बंटवारा किया गया है. सीसी रोड, नाली का निर्माण और स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था हमनें की है. 30 लाख रुपए कंप्यूटर खरीदी के लिए ही मेरे द्वारा दिए गए हैं.

सवाल : क्या आप गारंटी देंगे कि आने वाले 4 साल में आप वह सभी वादे पूरे करेंगे जो चुनाव के पहले आपने जनता से किए थे?
जवाब : बिल्कुल, हम इसकी गारंटी देते हैं. हमने पहले ही साल में कई वादे पूरे कर लिए हैं. आने वाले 4 साल में ऐसा कोई वादा शेष नहीं बचेगा, जो कि हम पूरा न कर पाएं. भूपेश बघेल कि सरकार अपना एक-एक वादा पूरा करेगी इसका पूरा प्रयास रहेगा.

कोरबा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस एक साल में सरकार ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए और कितने वादे अभी भी अधूरे हैं इन सवालों के जवाब के लिए ETV भारत ने पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने बातचीत की. साथ ही जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर वो चुनाव में उतरे थे, उनमें से कितने पूरे किए गए हैं उसे लेकर भी मोहित केरकेट्टा ने जवाब दिया.

विधायक मोहित केरकेट्टा का रिपोर्ट कार्ड

खास बातचीत में किए गए सवाल और उनके जवाब

सवाल : किसानों को समर्थन मूल्य का 2500 रुपए देने का वादा था. अब 1825 में खरीदा जा रहा है?
जवाब : किसानों का धान हर हाल में 2500 रुपए में ही खरीदा जाएगा. अभी उन्हें 1835 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, आगे चलकर बोनस या किसी और रूप में पूरे 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाएगा.

सवाल : जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर आपने चुनाव जीता था, क्या उनमें से एक भी काम पूरा हो पाया ?
जवाब : काम करने की शुरुआत कर दी गई है. सरकार के पास 5 साल का समय रहता है, जो भी वादे किए गए हैं आने वाले समय में सभी पूरे किए जाएंगे.

सवाल : अपनी विधायक निधि से आपने कितनी राशि खर्च की है, राशि लैप्स भी हुई है ?
जवाब : विधायक निधि का हमें दो करोड़ रुपए मिलता है, जिसमें से राशि खर्च करना शुरू कर दिया गया है. क्षेत्र के हिसाब से बंटवारा किया गया है. सीसी रोड, नाली का निर्माण और स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था हमनें की है. 30 लाख रुपए कंप्यूटर खरीदी के लिए ही मेरे द्वारा दिए गए हैं.

सवाल : क्या आप गारंटी देंगे कि आने वाले 4 साल में आप वह सभी वादे पूरे करेंगे जो चुनाव के पहले आपने जनता से किए थे?
जवाब : बिल्कुल, हम इसकी गारंटी देते हैं. हमने पहले ही साल में कई वादे पूरे कर लिए हैं. आने वाले 4 साल में ऐसा कोई वादा शेष नहीं बचेगा, जो कि हम पूरा न कर पाएं. भूपेश बघेल कि सरकार अपना एक-एक वादा पूरा करेगी इसका पूरा प्रयास रहेगा.

Intro:कोरबा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हमने बात की पालीतानाखार के कांग्रेसी विधायक मोहित केरकेट्टा से। मोहित केरकेट्टा ने रामदयाल उइके को चुनाव में बड़े अंतर से हराया था।
रामदयाल उइके डेढ़ साल पहले तक कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष थे। पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने भाजपा प्रवेश किया और पाली तानाखार से भाजपा की टिकट पाकर चुनाव लड़ा। अब तक रामदयाल उइके इसी क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन अचानक भाजपा प्रवेश करने के कारण ऐन वक्त पर मोहित केरकेट्टा को कांग्रेस ने टिकट दिया। जिन्होंने बड़े अंतर से चुनाव जीता था। मोहित से ईटीवी भारत की खास बातचीत।

सवाल : किसानों को समर्थन मूल्य का 2500 रुपये देने का वादा था। अब 1825 में खरीदा जा रहा है?
जवाब : किसानों का धान हर हाल में 2500 रुपये में ही खरीदा जाएगा। अभी उन्हें 1835 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। आगे चलकर बोनस या किसी और रूप में पूरे 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाएगा।

सवाल : जिन स्थानीय मुद्दों को लेकर आपने चुनाव जीता था, क्या उनमें से एक भी काम पूरे हो पाया?
जवाब : काम करने की शुरुआत कर दी गई है। सरकार के पास 5 साल का समय रहता है, जो भी वादे किए गए हैं आने वाले समय में सभी पूरे किये जायेंगे।

सवाल : अपनी विधायक निधि से आपने कितनी राशि खर्च की है, राशि लैप्स भी हुई है क्या?
जवाब : विधायक निधि का हमें दो करोड़ रुपए मिलता है। जिसमें से राशि खर्च करना शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के हिसाब से बंटवारा किया गया है। सीसी रोड, नाली का निर्माण व स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था हमने दी है। 30 लाख रुपये कंप्यूटर खरीदी के लिए ही मेरे द्वारा दिया गया है।



Body:सवाल : कद्दावर विधायक रामदयाल उइके को हराकर आपने चुनाव जीता था, जनअपेक्षाएं बढ़ गई थी। इसके बाद लोगों का आरोप है कि आल गायब हो गये हैं?
जवाब : लोगों ऐसा लगता होगा लेकिन मुझे नहीं लगता, जो मुझे जो सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। वह जानते हैं कि मैं बेहद सक्रिय रहता हूं। अभी भी मैं एक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आया हूं। दिन-रात जनता की सेवा में लगा रहता हूं। कई नए साथी पैदा हो गए हैं। जो आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत बात है, मैं हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहता हूं।

सवाल : पाली क्षेत्र से आप आते हैं, जहां सड़क की समस्या नासूर बन चुकी है। आपके द्वारा सड़क के बदहाली को दूर करने का किस5 प्रयास किया गया?
जवाब : सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया गया है। वहां हम चाह रहे हैं, कोई बड़ा काम हो। टेंडर हो चुका है। कुछ काम शुरू भी हो चुके हैं। गौरव पथ का वहां पर काम होगा। अगर सिर्फ डामरीकरण करके काम चलाउ सड़क बनाई जाती है तो वह फिर से जल्द उखड़ जाएगी, क्योंकि वहां भारी वाहनों का लगातार आवागमन होता है। इसलिए मजबूत सड़क बनाई जाएगी। थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन काम जल्दी शुरू होगा।


Conclusion:सवाल : पाली के लोग काफी आक्रोश में हैं? रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा उन्होंने दिया है। चुनाव का बहिष्कार भी कर रहे हैं। जवाब : बात मेरे संज्ञान में है, मैंने वहां के व्यापारियों से बात भी कर ली है ₹, लेकिन अब वह लोग संतुष्ट हैं। सभी चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे। हमने बात की है कि जल्द ही रोड का काम करवाने का प्रयास रहेगा।

सवाल : जिन वादों को लेकर अपने चुनाव जीता था, उसमें से कितने वादे पूरे हुए?
जवाब : जितने वादे हमने किये थे, उसमें से मुख्य वादा धान खरीदी का था, बिजली बिल हाफ का था। जिसे हमने पूरा कर दिया है। बाकी सभी वादों पर भी काम चल रहा है

सवाल : क्या आप ईटीवी को ऐसी गारंटी देंगे कि आने वाले 4

साल में आप वह सभी वादे पूरे करेंगे जो चुनाव के पहले आपने जनता से किए थे?
जवाब : बिल्कुल, हम इसकी गारंटी देते हैं। हमने पहले ही साल में कई वादे पूरे कर लिए हैं। आने वाले 4 साल में ऐसा कोई वादा शेष नहीं बचेगा। जो कि हम पूरा ना कर पाएं। भूपेश बघेल कि सरकार अपना एक-एक वादा पूरा करेगी इसका पूरा प्रयास रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.