कोरबा: छातापाठ सड़क पर बाइक से जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दोनों युवक बाइक से लबेद जा रहे थे. रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेजदास महंत ने बताया कि डंडनी गांव का रहने वाला दिनेश्वर बिजवार अपने मित्र जय सिंह के साथ पड़ोस के गांव लबेद जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते पर ही छातापाठ सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए.
रायपुर: अभनपुर में ट्रक ने मारी बाइक को ठोकर, एक महिला की मौत
एक युवक की मौत
दुर्घटना में दिलेश्वर बिंझवार को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे साथी जय सिंह को मामूली चोटे आई हैं. दुर्घटना के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दिलेश्वर बिंझवार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे युवक जय सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
कोरबा: किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बढ़ रहे सड़क दुर्घटना के मामले
प्रदेश में आए दिनों सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को ही अभनपुर में एक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. सरकार को चाहिए कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए.