ETV Bharat / state

कोरबा : NTPC में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

कोरबा के NTPC प्लांट में एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

one-labourer-in-ntpc-due-to-accident
NTPC में हादसा
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 12:02 AM IST

कोरबा: NTPC प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना सोमवार दोपहर की है, मजदूर को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में लाया गया था. जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

NTPC में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिले में धारा 144 लागू है. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर सार्वजनिक उपक्रमों को भी ठेका मजदूरों से जरुरत के मुताबिक काम लेने के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके एनटीपीसी प्लांट में काम जारी था. हालांकि विद्युत उत्पादन अति आवश्यक सेवाओं में भी शामिल है. पुलिस ने इस दिशा में भी जांच की बात कही है.

मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के निवासी रामेश्वर प्रसाद के तौर पर हुई है. मृतक एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी राइट्स की सब वेंडर t&m के लिए प्लांट में काम करता था. जो एनटीपीसी के रेलवे सेक्शन में रिपेयरिंग का काम करते वक्त हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि माल गाड़ी की रिपेयरिंग करते वक्त दरवाजा एकाएक खुलने की वजह से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा ने बताया कि ऐसा लगता है मजदूर की मौत हादसे में ही हुई है. जिले में धारा 144 के प्रभावशील से होने के बावजूद मजदूर से काम लिए जाने के प्रश्न पर सीएसपी ने कहा कि चूंकी विद्युत उत्पादन अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है, इसलिए कुछ मजदूरों से काम लेने की अनुमति है, लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. तात्कालिक मुआवजे के तौर पर मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की राशि भी दी गई है.

पीड़ित परिवार के साथ है NTPC प्रबंधन

इस संबंध में एनटीपीसी के पीआरओ आशुतोष नायक से मोबाइल फोन पर जानकारी ली गई. जिन्होंने बताया कि 'मजदूर रामेश्वर की मौत हादसे में हुई है. इस दुख की घड़ी में एनटीपीसी प्रबंधन पीड़ित परिवार के साथ है'.

कोरबा: NTPC प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना सोमवार दोपहर की है, मजदूर को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में लाया गया था. जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

NTPC में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत

बता दें, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिले में धारा 144 लागू है. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर सार्वजनिक उपक्रमों को भी ठेका मजदूरों से जरुरत के मुताबिक काम लेने के निर्देश जारी किए थे. बावजूद इसके एनटीपीसी प्लांट में काम जारी था. हालांकि विद्युत उत्पादन अति आवश्यक सेवाओं में भी शामिल है. पुलिस ने इस दिशा में भी जांच की बात कही है.

मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के निवासी रामेश्वर प्रसाद के तौर पर हुई है. मृतक एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी राइट्स की सब वेंडर t&m के लिए प्लांट में काम करता था. जो एनटीपीसी के रेलवे सेक्शन में रिपेयरिंग का काम करते वक्त हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि माल गाड़ी की रिपेयरिंग करते वक्त दरवाजा एकाएक खुलने की वजह से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा ने बताया कि ऐसा लगता है मजदूर की मौत हादसे में ही हुई है. जिले में धारा 144 के प्रभावशील से होने के बावजूद मजदूर से काम लिए जाने के प्रश्न पर सीएसपी ने कहा कि चूंकी विद्युत उत्पादन अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है, इसलिए कुछ मजदूरों से काम लेने की अनुमति है, लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. तात्कालिक मुआवजे के तौर पर मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की राशि भी दी गई है.

पीड़ित परिवार के साथ है NTPC प्रबंधन

इस संबंध में एनटीपीसी के पीआरओ आशुतोष नायक से मोबाइल फोन पर जानकारी ली गई. जिन्होंने बताया कि 'मजदूर रामेश्वर की मौत हादसे में हुई है. इस दुख की घड़ी में एनटीपीसी प्रबंधन पीड़ित परिवार के साथ है'.

Last Updated : Mar 24, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.