कोरबा: सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सामने की ओर से आते ट्रक से बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े एक वृद्ध व्यक्ति को दूसरे ट्रक ने पीछे से कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
दरअसल, बांगो-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर फिर एक बार रफ्तार ने कहर ढ़ाया है. गुरसियां के पास एक ट्रक ने मोपेड सवार अधेड़ को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद मोपेड सवार वृद्ध सड़क पर गिर गया और ट्रक ने उसे फिर से कुचल दिया.
बांगो पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसे हुई घटना
मामले में बांगो थाना के उपनिरीक्षक एनपी लहरे ने बताया कि 'दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला जय महेंद्र अपनी 2 पहिया वाहन में सवार होकर गोपालपुर से सुबह 7:00 बजे गुरसियां के लिए रवाना हुआ था. जय महेंद्र का एक आवास गुरसियां में भी है. मृतक अभी बरौदखार के तान नदी के पास पहुंचा था तभी सामने से एक ट्रक आ गई. सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए जय महेंद्र ने अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया. लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई'.