ETV Bharat / state

कोरबा: गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन - Non communicable disease test

शिविर में आए मरीजों की कैंसर से लेकर मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच की गई. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राहुल देव, मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी डाॅ बीबी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉ अरुण तिवारी शामिल हुए. शिविर में 284 मरीजों की जांच की गई.

Non communicable disease screening camp organized
गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:36 AM IST

कोरबा: इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में शनिवार को गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन कलेक्टर किरण कौशल ने किया. बता दें की गैर-संचारी रोग ऐसी बीमारियों को कहा जाता है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं जैसे- कैंसर, मधुमेह (शूगर) और हृदय रोग.

शिविर में आए मरीजों की कैंसर से लेकर मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राहुल देव , मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी डाॅ बीबी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉ अरुण तिवारी शामिल हुए. शिविर में 284 मरीजों की जांच की गई.

पढ़ें: पुल से गिरने से युवक की मौत, नहर पुल के पास मिला युवक का शव

कैंसर के मिले मरीज
शिविर में 30 कैंसर संभावित लोगों का परीक्षण भी किया गया. 30 में 8 लोगों में कैंसर के लक्षण मिले. शिविर में ब्रस्ट कैंसर के पांच और माउथ कैंसर के तीन मरीज पाए गए. मरीजों के इलाज का फालोअप भी किया जाएगा है. जांच के दौरान 30 लोगों में मधुमेह(शुगर) की बीमारी पायी गई. हाईपर टैंशन के आठ मरीज पाए गए, जिन्हें जरूरी सलाह और दवाईयां भी दी गई. इस शिविर में बालको कैंसर हॉस्पिटल रायपुर से डाॅ के. सुनील कौशिक कैंसर सर्जन,डाॅ भारत भुषण RMO,सहित नर्सिग स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दीं.

कोरबा: इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में शनिवार को गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन कलेक्टर किरण कौशल ने किया. बता दें की गैर-संचारी रोग ऐसी बीमारियों को कहा जाता है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलते हैं जैसे- कैंसर, मधुमेह (शूगर) और हृदय रोग.

शिविर में आए मरीजों की कैंसर से लेकर मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राहुल देव , मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी डाॅ बीबी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉ अरुण तिवारी शामिल हुए. शिविर में 284 मरीजों की जांच की गई.

पढ़ें: पुल से गिरने से युवक की मौत, नहर पुल के पास मिला युवक का शव

कैंसर के मिले मरीज
शिविर में 30 कैंसर संभावित लोगों का परीक्षण भी किया गया. 30 में 8 लोगों में कैंसर के लक्षण मिले. शिविर में ब्रस्ट कैंसर के पांच और माउथ कैंसर के तीन मरीज पाए गए. मरीजों के इलाज का फालोअप भी किया जाएगा है. जांच के दौरान 30 लोगों में मधुमेह(शुगर) की बीमारी पायी गई. हाईपर टैंशन के आठ मरीज पाए गए, जिन्हें जरूरी सलाह और दवाईयां भी दी गई. इस शिविर में बालको कैंसर हॉस्पिटल रायपुर से डाॅ के. सुनील कौशिक कैंसर सर्जन,डाॅ भारत भुषण RMO,सहित नर्सिग स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दीं.

Intro:कोरबा। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में शनिवार को गैर संचारी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे कलेक्टर किरण कौशल ने शिविर का शुभारंभ किया।

Body:शिविर में आये मरीजों की कैंसर से लेकर मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि की जाॅंच की गई। इस अवसर पर राहुल देव आयुक्त नगर निगम कोरबा, डाॅ बीबी बोर्डे मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी जिला कोरबा, डाँ अरुण तिवारी सिविल सर्जन उपस्थित रहे।
शिविर में एक दिन में ही 284 मरीजों की जाॅंच की गई। इस शिविर में 30 कैंसर सन्भावित लोगों का परीक्षण किया गया। 30 में से 8 लोगों में कैन्सर के लक्षण मिले।

Conclusion:शिविर में 5 बैस्ट कैन्सर, और 3 माउथ कैन्सर के मरीज पाये गये जिन्हें आगे के ईलाज के लिये फालोअप में रखा गया है।
जाॅंच के दौरान 30 लोगों में मधुमेह की बीमारी पायी गई। आठ हाईपर टेन्शन के मरीज पाये गये, जिन्हें जरूरी सलाह एवं दवाईयाॅं भी डाॅक्टरों द्वारा दी गई।
इस शिवीर में बाल्को कैन्सर हास्पिटल रायपुर से डाॅ के. सुनील कौशिक कैन्सर सर्जन, डाॅ भारत भुषण आरएमओ, सहित नर्सिग स्टाफ ने अपनी सेवायें दी।

बाइट
डॉ बीबी बोर्डे, सीएमएचओ, कोरबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.