कोरबा: शासन ने नगर निगम कोरबा के लिए पार्षदों का मनोनयन पूर्ण कर दिया है. सभी मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) अपनी नियुक्ति के बाद स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से पहली बार मिले. जिला कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नामित पार्षदों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात की.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पार्षदों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आपको निगम क्षेत्र के विकास के लिए सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. उन्होंने सभी को पार्टी संगठन और सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप शहर के विकास के लिए काम करने को कहा है. पार्टी दफ्तर में उपस्थित नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वे सभी पार्टी संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करेंगे और क्षेत्र के लोगों की मंशा पर खरा उतरने का हरसंभव कोशिश करेंगे. मनोनीत पार्षदों ने मौके पर मौजूद महापौर राजकिशोर प्रसाद से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.
पढ़ें: केंद्र सरकार ने रची किसानों को गुलाम बनाने की साजिश: ताम्रध्वज साहू
एल्डरमैन के काम
- एल्डरमैन निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड के विकास कार्य के लिए, मूलभूत आवश्यक सुविधाएं और विस्तार आदि के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेंगे.
- निगम क्षेत्र में नामित पार्षदों की नियुक्ति से शहर के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
संगठन ने इन्हें बनाया एल्डरमैन
- रूपा मिश्रा
- आरिफ खान
- मनीराम साहू
- आशीष अग्रवाल
- पुरानदास महंत
- परमानंद सिंह
- ठाकुर प्रसाद अकेला
- एस मूर्ति
- संगीता सक्सेना
- बच्चूलाल मखवानी
- गीता गभेल