कोरबाः छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट की अगली बैठक कोरबा के सतरेंगा में होगी. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह बैठक 23 फरवरी को जिले के मशहूर पिकनिक स्पॉट सतरेंगा में आयोजित किया जाएगा. रविवार की सुबह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
सतरेंगा में कैबिनेट बैठक के लिए जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. पिछले 10 दिनों में कलेक्टर सहित जल विभाग के कई अधिकारी 2 बार सतरेंगा का दौरा कर चुके हैं.
बोट में आयोजित की जाएगी बैठक
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अगली बैठक 23 फरवरी को सतरेंगा में आयोजित करने की सहमति दी है. सतरेंगा में कैबिनेट की बैठक रखे जाने का मूल उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. बैठक बोट में आयोजित की जाएगी.
मॉडर्न टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकास
बता दें कि सतरेंगा को करोड़ों की लागत से मॉडर्न टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकसित किया जा रहा है. वॉटर स्पोर्ट्स से लेकर इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के काम यहां चल रहा है.