ETV Bharat / state

पड़ोसी ने ही की थी बुजुर्ग महिला की हत्या, 8 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर था विवाद - कोरबा क्राइम न्यूज

महाराणा प्रताप नगर में रहने वाली रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. उधारी के रुपये मांगने के कारण पड़ोसी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder of elderly woman
पड़ोसी ही निकला हत्यारा
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:48 PM IST

कोरबा: 5 दिन पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी को कोरबा पुलिस ने सुलझा लिया है. रामपुर चौकी क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाली रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण महज आठ हजार रुपए का लेन-देन था. पड़ोसी शिशुपाल उर्फ बालन मद्रासी ने महिला के सिर पर कुकर के ढक्कन और पत्थर से वार कर दिया था.

पैसे के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

15 अक्टूबर की दरमियानी रात बुजुर्ग महिला सुमित्रा बाई का शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला था. सुमित्रा बाई का पुत्र बुधवार दास महंत सुबह अपनी मां से मिलने एमपी नगर पहुंचा. जहां काफी देर तक बाहर से आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला, तब उसने किसी तरह गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां उसने देखा कि उसकी मां सुमित्रा बाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसकी बाद उसने इसकी सूचना रामपुर चौकी को दी. सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. संदिग्धों से पूछताछ की जाने लगी. जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी के खिलाफ कुछ सबूत हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर दबिश दे कर उसे हिरासत में लिया.

पढ़ें-गमछे के विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसी बालन मद्रासी ने पूछताछ के दौरान महिला की हत्या करना स्वीकार किया. बालन मद्रासी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला से 8 हजार रुपये उधार लिए थे. इस पैसे को लेकर महिला बार-बार उसे तंग करती थी. जिससे वह काफी परेशान था, साथ ही बालन ने पुलिस को बताया कि महिला आए दिन उससे झगड़ते रहती थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी मौका देखकर देर रात महिला के घर घुसा. आरोपी ने पत्थर के भारी लोढ़े और प्रेशर कुकर के ढक्कन से हमला कर सुमित्रा बाई की हत्या कर दी.

कोरबा: 5 दिन पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी को कोरबा पुलिस ने सुलझा लिया है. रामपुर चौकी क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाली रिटायर्ड सीएसईबी कर्मी महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण महज आठ हजार रुपए का लेन-देन था. पड़ोसी शिशुपाल उर्फ बालन मद्रासी ने महिला के सिर पर कुकर के ढक्कन और पत्थर से वार कर दिया था.

पैसे के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

15 अक्टूबर की दरमियानी रात बुजुर्ग महिला सुमित्रा बाई का शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला था. सुमित्रा बाई का पुत्र बुधवार दास महंत सुबह अपनी मां से मिलने एमपी नगर पहुंचा. जहां काफी देर तक बाहर से आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला, तब उसने किसी तरह गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां उसने देखा कि उसकी मां सुमित्रा बाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसकी बाद उसने इसकी सूचना रामपुर चौकी को दी. सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. संदिग्धों से पूछताछ की जाने लगी. जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी के खिलाफ कुछ सबूत हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर दबिश दे कर उसे हिरासत में लिया.

पढ़ें-गमछे के विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पड़ोसी बालन मद्रासी ने पूछताछ के दौरान महिला की हत्या करना स्वीकार किया. बालन मद्रासी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला से 8 हजार रुपये उधार लिए थे. इस पैसे को लेकर महिला बार-बार उसे तंग करती थी. जिससे वह काफी परेशान था, साथ ही बालन ने पुलिस को बताया कि महिला आए दिन उससे झगड़ते रहती थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी मौका देखकर देर रात महिला के घर घुसा. आरोपी ने पत्थर के भारी लोढ़े और प्रेशर कुकर के ढक्कन से हमला कर सुमित्रा बाई की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.