कोरबाः कटघोरा की नेहा जायसवाल ने चाइना में अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व करके भारत लौट आई है. नेहा गुरुवार को चाइना से टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद कटघोरा लौटी है. जहां नगरवासियों और युवा खिलाड़ियों ने नेहा का जमकर स्वागत किया.
नेहा ने बताया कि चीन के जॉनसन में हुए अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया टीम ने भी भाग लिया था. जिसमें 10 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था. नेशनल टीम में छत्तीसगढ़ से दो महिला खिलाड़ियों का भी चयन हुआ था.
बेसबॉल में है गोल्ड मेडलिस्ट
नेहा ने बताया कि वो बेसबॉल के अलावा साइकिलिंग भी करती है. बेसबॉल में वो नेशनल लेवल पर खेल चुकी है और गोल्ड मेडल भी हासिल की है. बेसबॉल उनका मेजर गेम है. नेहा का कहना है कि हर इंसान के अंदर खेल भावना होनी चाहिए. खेल भावना ही इंसान को अनुशासन और नियम में रहना सिखाता है.