कोरबा : भारत के इतिहास में महान इंजीनियर के तौर पर याद किए जाने वाले मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस (Mokshagundam Visvesvaraya birthday) पर कोरबा में भी राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस (National Engineer Day) मनाया गया. इस दौरान सीएसईबी चौक पर विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. उनके योगदान पर अभियंताओं ने चर्चा कर बताया कि आधुनिक भारत को मूर्त रूप देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
अभियंताओं ने एकत्र होकर मनाया जन्म दिवस : कोरबा जिले में लगभग दर्जन भर पवार प्लांट संचालित हैं. इसमें राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के पावर प्लांट भी शामिल हैं. अभियंता दिवस पर डीएसपीएम, कोरबा पूर्व और पश्चिम पावर प्लांट में कार्यरत अभियंता एकत्र हुए. सीएसईबी चौक पर सभी ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद (National Engineer Day celebrated in Korba ) किया.
कॉलेज में भी हुआ आयोजन : जिले के लीड कॉलेज का नाम ही विश्वेश्वरैया के नाम पर रखा गया है.जिसे शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरीय पीजी कॉलेज के नाम पर जाना जाता है.यहां भी अभियंता दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया.जिसमें प्रोफेसर और छात्र शामिल हुए.
कोरबा में बनती है सबसे सस्ती बिजली, इसका हमें गर्व : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम पावर प्लांट के मुख्य अभियंता एसके कटिहार भी आयोजन में शामिल हुए थे. कटिहार ने कहा कि "विश्वेश्वरैया हमारे देश के महानतम इंजीनियर थे. जिन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.आज हम उनका योगदान को याद कर रहे हैं.और यह संकल्प ले रहे हैं कि हम निरंतर अच्छा काम करेंगे. हमें इस बात पर गर्व है कि कोरबा में हम सभी अभियंता मिलकर सबसे सस्ती बिजली का निर्माण करते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ को देते हैं. हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में हम बिजली निर्माण में आने वाले खर्च को और भी कम करें.