कोरबा: तरक्की पाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती. अगर आप किसी भी काम को करने के लिए खुद को तैयार कर लें और दृढ़ निश्यच के साथ उसे करने में लग जाएं, तो आपकी मेहनत रंग लाती जरूर है. इस बात को साबित किया है कोरबा के रहने वाले विवेक शुक्ला ने. विवेक ने 10वीं क्लास में एंबुलेंस का एक मॉडल तैयार किया था, जिसे देखकर नासा के वैज्ञानिक प्रभावित हुए. जिसके बाद नासा ने विवेक को अमेरिका के फ्लोरिडा बुलाया है.
जल, थल और आकाश तीनों जगहों पर चलने वाली एंबुलेंस
10वीं क्लास में पढ़ते हुए विवेक ने एक ऐसा एंबुलेंस का मॉडल तैयार किया, जो जल, थल और आकाश तीनों जगहों पर सफर करने में सक्षम होगी. जब विवेक ने ये मॉडल बनाया था तब छत्तीसगढ़ में भी ये अव्वल रहा. इस स्तर पर मॉडल के सफल होने के बाद विवेक ने जब इसे नासा की वेबसाइट पर अपलोड किया तो वहां के वैज्ञानिक भी इसे देखकर खासे प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्होंने बोर्डिंग पास भेजकर विवेक को अमेरिका के फ्लोरिडा में आमंत्रित कर अपने मॉडल का प्रेजेंटेशन देने को कहा है.
पिता ने कहा बेटे पर है गर्व
विवेक के पिता समाज कल्याण विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत हैं. पूरा परिवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के छोटे से मकान में रहता है. विवेक को जब बोर्डिंग पास मिला तब उनके परिवार में खुशी का ठिकाना ना रहा.
पिता विनोद शुक्ला कहते हैं कि, बेटे की सफलता पर गर्व है. अब हमें यही उम्मीद है कि वह अच्छे से काम करे, कोई बड़ा काम करे. इसके साथ कोरबा और देश का नाम रोशन करे.
मॉडल का नाम होवर कार
विवेक ने अपने इस मॉडल को होवर कार का नाम दिया है. जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक्स और मैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत पर काम करती है. इसमें ऑटोमेटिक के साथ मैनुअल ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है. कार जमीन पर चलती है, जरूरत पड़ने पर हवा में उड़ सकती है और पानी में तैर भी सकती है. विवेक कहते हैं कि उसने इसकी परिकल्पना तब की जब उसने एक एंबुलेंस को ट्रैफिक में फंसे हुए देखा था.
दसवीं क्लास में पढ़ने के दौरान ही विवेक ने यह मॉडल तैयार कर लिया था, लेकिन किसी वजह से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सका था. उससे भी बड़ी सफलता अब विवेक को मिली है, जब उन्हें सीधे नासा से बोर्डिंग पास जारी हुआ.
जुलाई में होने वाले मार्स मिशन के लिए नाम शामिल
विवेक का नाम नासा ने जुलाई 2020 में होने वाले मार्स मिशन के लिए शामिल किया है. विवेक का नाम मिशन के साथ मंगल पर भेजा जाएगा. विवेक को मार्स मिशन लॉचिंग देखने का मौका भी मिलेगा. विवेक कहता है कि, '12वीं में अगर 95% अंक आए तो नासा में नौकरी भी पक्की हो जाएगी.'