ETV Bharat / state

आखिर क्यों कोरबा के प्याऊ में बांटा जा रहा ओआरएस का घोल? - कोरबा नगर निगम आदर्श प्याऊ

बढ़ती गर्मी को देखते हुए कोरबा नगर निगम ने अनोखी पहल की है. कोरबा नगर निगम भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत देने को ओआरएस का घोल पिला रही (Municipal Corporation is giving ORS For heat in Korba ) है. कोरबा नगर निगम के आदर्श प्याऊ में ओआरएस का घोल लोगों को दिया जा रहा (Korba Municipal Corporation Adarsh Payau) है.

Korba Municipal Corporation Adarsh Payau
कोरबा नगर निगम आदर्श प्याऊ
author img

By

Published : May 17, 2022, 9:42 PM IST

कोरबा: भीषण गर्मी में लू लगने के साथ हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में समय-समय पर पानी पीकर अपने आप को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरबा नगर निगम ने अनोखी पहली शुरू की है. गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने 50 स्थानों पर प्याऊ खोले हैं. जहां सुबह से शाम तक लोगों को पानी पिलाया जाता है.

खास बात यह है कि चुनिंदा स्थानों पर निगम ने आदर्श प्याऊ की शुरुआत की (Korba Municipal Corporation Adarsh Payau) है, जहां पानी के साथ ही ओआरएस का घोल मिलाकर लोगों को दिया जा रहा (Municipal Corporation is giving ORS For heat in Korba ) है. ताकि हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के खतरे को कम किया जा सके.

कोरबा नगर निगम की पहल

रोज पहुंचते हैं लगभग 200 लोग: शहर के टीपी नगर में ट्रैफिक चौकी के ठीक बगल में निगम ने आदर्श प्याऊ खोला है. जहां पानी पिलाने की जिम्मेदारी वृद्धा केराबाई संभाल रही हैं. केराबाई कहती हैं, "ओआरएस का घोल पिलाने के लिए निगम द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई थी.एक पैकेट ओआरएस से चार ग्लास पानी तैयार करने को कहा गया है, जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है. जो लोग यहां पानी मांगते हैं उन्हें हम ओआरएस के घोल वाला पानी मिलाकर देते हैं. प्रतिदिन तकरीबन 200 लोग इस तरह का पानी पीने पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन लगभग 30 पैकेट ओआरएस लग जाता है. ओआरएस के पैकेट नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है."

सिर्फ व्यस्त इलाकों में ओआरएस उपलब्ध: नगर निगम ने वैसे तो 50 स्थानों पर प्याऊ की शुरुआत की है. लेकिन इनमें से टीपी नगर, नया बस स्टैंड और कोसाबाड़ी चौक को आदर्श प्याऊ घर बनाया गया है. जहां ओआरएस के पैकेट उपलब्ध हैं. जबकि आउटर के प्याऊ घरों को सामान्य तौर पर संचालित किया जा रहा है. यहां सिर्फ सामान्य पानी परोसा जा रहा है. हालांकि जहां ओआरएस की व्यवस्था है, वहां पहुंचने वाले 40 फीसद लोग ओआरएस के घोल वाला पानी पीना पसंद कर रहे हैं.

डिहाइड्रेशन का खतरा होगा कम: इस वर्ष गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. प्रतिदिन पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के लिए सड़कों पर निकलने वाले लोग पसीने से तरबतर हो जाते हैं. मजदूर वर्ग के लोग हों या मध्यम वर्गीय सभी धूप में कामकाज के लिए घर से बाहर निकलते ही हैं. ऐसे में प्याऊ घर उनको बड़ी राहत प्रदान करती है. खासतौर पर जब उन्हें ओआरएस के घोल वाला पानी का गिलास मिलता है, तब वह खुश भी होते हैं. इससे काफी हद तक डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.

ट्रेनिंग देकर की गई आदर्श प्याऊ की शुरुआत: नगर पालिक निगम के स्वच्छता निरीक्षक संजय तिवारी का कहना है कि नगर निगम में कुछ चुनिंदा स्थानों पर आदर्श प्याऊ कि शुरुआत की गई है. यहां लोगों के सहूलियत के लिए उन्हें डिहाइड्रेशन के खतरे से बचाने को ओआरएस घोल के साथ पानी देने की व्यवस्था है. प्याऊ घर में जिन लोगों को तैनात किया गया है, उन्हें बाकायदा इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है. यदि किसी को हीटस्ट्रोक आ जाए या तबीयत खराब हो तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने की सलाह भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी, दूर-दराज के गांवों में जलस्त्रोत सूखे

लोगों को पसंद आ रहा ओआरएस का घोल: लोगों को ओआरएस का घोल वाला पानी काफी पसंद भी आ रहा है. बताया जा रहा है कि लोग आकर यहां ओआरएस के घोल वाला पानी पीते हैं और निगम का शुक्रिया अदा कर जाते हैं. ओआरएस घोल का पानी पिलाने के पीछे निगम का लक्ष्य है कि लोगों को इस भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके.

कोरबा: भीषण गर्मी में लू लगने के साथ हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में समय-समय पर पानी पीकर अपने आप को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरबा नगर निगम ने अनोखी पहली शुरू की है. गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने 50 स्थानों पर प्याऊ खोले हैं. जहां सुबह से शाम तक लोगों को पानी पिलाया जाता है.

खास बात यह है कि चुनिंदा स्थानों पर निगम ने आदर्श प्याऊ की शुरुआत की (Korba Municipal Corporation Adarsh Payau) है, जहां पानी के साथ ही ओआरएस का घोल मिलाकर लोगों को दिया जा रहा (Municipal Corporation is giving ORS For heat in Korba ) है. ताकि हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के खतरे को कम किया जा सके.

कोरबा नगर निगम की पहल

रोज पहुंचते हैं लगभग 200 लोग: शहर के टीपी नगर में ट्रैफिक चौकी के ठीक बगल में निगम ने आदर्श प्याऊ खोला है. जहां पानी पिलाने की जिम्मेदारी वृद्धा केराबाई संभाल रही हैं. केराबाई कहती हैं, "ओआरएस का घोल पिलाने के लिए निगम द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई थी.एक पैकेट ओआरएस से चार ग्लास पानी तैयार करने को कहा गया है, जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है. जो लोग यहां पानी मांगते हैं उन्हें हम ओआरएस के घोल वाला पानी मिलाकर देते हैं. प्रतिदिन तकरीबन 200 लोग इस तरह का पानी पीने पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन लगभग 30 पैकेट ओआरएस लग जाता है. ओआरएस के पैकेट नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है."

सिर्फ व्यस्त इलाकों में ओआरएस उपलब्ध: नगर निगम ने वैसे तो 50 स्थानों पर प्याऊ की शुरुआत की है. लेकिन इनमें से टीपी नगर, नया बस स्टैंड और कोसाबाड़ी चौक को आदर्श प्याऊ घर बनाया गया है. जहां ओआरएस के पैकेट उपलब्ध हैं. जबकि आउटर के प्याऊ घरों को सामान्य तौर पर संचालित किया जा रहा है. यहां सिर्फ सामान्य पानी परोसा जा रहा है. हालांकि जहां ओआरएस की व्यवस्था है, वहां पहुंचने वाले 40 फीसद लोग ओआरएस के घोल वाला पानी पीना पसंद कर रहे हैं.

डिहाइड्रेशन का खतरा होगा कम: इस वर्ष गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. प्रतिदिन पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के लिए सड़कों पर निकलने वाले लोग पसीने से तरबतर हो जाते हैं. मजदूर वर्ग के लोग हों या मध्यम वर्गीय सभी धूप में कामकाज के लिए घर से बाहर निकलते ही हैं. ऐसे में प्याऊ घर उनको बड़ी राहत प्रदान करती है. खासतौर पर जब उन्हें ओआरएस के घोल वाला पानी का गिलास मिलता है, तब वह खुश भी होते हैं. इससे काफी हद तक डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.

ट्रेनिंग देकर की गई आदर्श प्याऊ की शुरुआत: नगर पालिक निगम के स्वच्छता निरीक्षक संजय तिवारी का कहना है कि नगर निगम में कुछ चुनिंदा स्थानों पर आदर्श प्याऊ कि शुरुआत की गई है. यहां लोगों के सहूलियत के लिए उन्हें डिहाइड्रेशन के खतरे से बचाने को ओआरएस घोल के साथ पानी देने की व्यवस्था है. प्याऊ घर में जिन लोगों को तैनात किया गया है, उन्हें बाकायदा इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है. यदि किसी को हीटस्ट्रोक आ जाए या तबीयत खराब हो तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने की सलाह भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: गौरेला में गर्मी की शुरुआत में पानी की कमी, दूर-दराज के गांवों में जलस्त्रोत सूखे

लोगों को पसंद आ रहा ओआरएस का घोल: लोगों को ओआरएस का घोल वाला पानी काफी पसंद भी आ रहा है. बताया जा रहा है कि लोग आकर यहां ओआरएस के घोल वाला पानी पीते हैं और निगम का शुक्रिया अदा कर जाते हैं. ओआरएस घोल का पानी पिलाने के पीछे निगम का लक्ष्य है कि लोगों को इस भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.