कोरबा: 13 मई को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म "चल हट कोनो देख लिही" की स्टारकास्ट बुधवार को कोरबा (Chattisgarhi movie Chal Hat Kono Dekh Lihi ) पहुंची. इस दौरान फिल्म से जुड़े पहलुओं पर मीडिया से चर्चा की गई. फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू ने बताया कि "पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को राज्य में स्थापित किया जा रहा है. कोरबा में भी तीन और मल्टीप्लेक्स का प्रदर्शन जारी है. दर्शकों की सराहना मिल रही है."
बड़े पैमाने पर की गई रिलीज : छत्तीसगढ़ी फिल्म "चल हट कोनो देख लिही" के निर्माता छोटे लाल साहू ने बताया, "फिल्म के निर्माण पर कुल 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. यह पहली दफा है जब किसी फिल्म को छत्तीसगढ़ में एक साथ 63 स्क्रीन मिले हैं. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. फिल्म 13 मई को ही रिलीज हो चुकी है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन सतीश जैन ने किया है. फिल्म में हीरो का किरदार दिलेश साहू निभा रहे हैं. जिनकी छवि एक्शन हीरो की है. जबकि हीरोइन अनीकृति चौहान ने बढ़िया अभिनय किया है."
महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म:फिल्म की कहानी के बारे में निर्माता साहू ने बताया, "यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित है. जो छत्तीसगढ़ी दर्शकों के मन में उत्साह का संचार करती है. जिसमें बताया गया है कि एक सच्ची चरित्र की महिला जीवन में न सिर्फ सफलता हासिल कर सकती है बल्कि मंत्री जैसे ऊंचे मुकाम तक भी पहुंच सकती है."
यह भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडिला की जाएगी प्रदर्शित
शरारती नाम रखा: फिल्म के विषय और नाम के बेमेल होने के सवाल पर फिल्म की स्टार कास्ट ने कहा, " फिल्म के नाम का विषय वस्तु से कोई संबंध नहीं है. क्योंकि सतीश जैन एक मंझे हुए निर्देशक हैं. वह दर्शकों की नब्ज को पकड़ने में माहिर हैं. इसलिए उन्होंने एक शरारती नाम रखा है."
पारिवारिक फिल्म है "चल हट कोनो देख लिही": फिल्म के हीरो दिलेश साहू ने बताया, "दर्शकों को आकर्षित करने के लिए जानबूझकर फिल्म का नाम ऐसा रखा गया है. लेकिन फिल्म के नाम के मुताबिक फिल्म में ऐसा कुछ भी अटपटा कंटेंट नहीं है. फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है.जो कि महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है."
"कांस" में दिखाई जाएगी "बैलाडिला": छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री फिलहाल बेहतर स्थिति में है. कांस जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म बैलाडिला का प्रदर्शन किया जाना है. कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म भूलन द मेज़ ने भी क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का यह भी मानना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का भविष्य काफी उज्जवल है.