कोरबा: कोसाबाड़ी चौक के पास बुधवार की शाम को वन विभाग के रिटायर्ड कर्मी एच.आर नेताम बैंक से पैसे लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया और पैसे लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सरेराह हुई लूट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक तेजी से नेताम की तरफ झपटे और 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. एच.आर नेताम ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, घटना ठीक उस समय घटित हुई जब रिटायर्ड वनकर्मी नेताम बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे. जिससे इस बात का संदेह है कि बदमाश उनका पीछा कर रहे थे. उन्हें इस बात की जानकारी थी कि नेताम बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहें हैं. इसलिए उन्होंने मौके देकर वारदात को अंजाम दिया.
पढ़े: कोंडागांव: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा का कहना है कि घटना की खबर मिलते ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. पैसे लूटकर बदमाश जिस दिशा में भागे हैं. उस दिशा में पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है.