कोरबा: आईपीएल का खुमार इन दिनों युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जगह जगह आईपीएल में सट्टे लगाने वाले सटोरिए सक्रिए हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी आए दिन आईपीएल में सट्टा लगाने की खबरें आ रही है. इसी बीच कोरबा में भी आईपीएल में सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. किसी होटल या लॉज में नहीं बल्कि मोबाइल फोन की दुकान पर खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा था. पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खिलाने के आरोप में मोबाइल दुकान में काम करने वाले मैनेजर को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल दुकान में आईपीएल सट्टा: सोमवार को कोरबा पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल दुकान का मैनेजर चंदन सुंदरानी(30) आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा है. चंदन पुरानी बस्ती में रहता है और टीवी नगर में काम करता है. आईपीएल में सट्टा की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड की कार्रवाई की गई.
Raipur नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
2 एंड्राइड मोबाइल जब्त: पुलिस ने मोबाइल दुकान में दबिश दी. आरोपी पंजाब और चेन्नई के बीच हो रहे मैच में रुपयों का दांव लगवा रहा था. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन चैक किया. पंजाब के पक्ष में 10000 रुपये गजानन 365 एप पर जुआ खेलना पाया गया. जिसमे बैलेंस ₹59893 आईडी में जमा होना भी मिला. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने आईपीएल में सट्टा लगाने की बात कबूल ली. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
Raipur Cheating Case करोड़ों की ठगी का आरोपी इस तरह हुआ गिरफ्तार