कोरबा: कटघोरा के पर्यटन क्षेत्र झोरा घाट पर जनपद सदस्य के गीत पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर जमकर थिरके. कटघोरा में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें विधायक भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कंवर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गमछा पहना कर सम्मान किया. साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच और जनपद सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य के गाए हुए गीत पर विधायक अपने आप को रोक नहीं पाए. विधायक ने जमकर डांस किया. मिलन समारोह में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था. जहां कटघोरा जनपद और नगरपालिका दीपका, नगर पालिका कटघोरा, नगर पंचायत छुरी के सभी पार्षद और कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे.
मिलन समारोह में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.