ETV Bharat / state

'नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार' - सड़कों की बदहाली

कोरबा में नेशनल हाईवे की बदहाली का मुद्दा बहुत समय से बना हुआ है, लेकिन शासन और प्रशासन के कई दावे और वादों के बावजूद सड़कों की हालत में सुधार नहीं आया है.

Korba National Highway
कोरबा नेशनल हाईवे
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST

कोरबाः प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 149 बी पहली बरसात में उखड़ गया है.आलम यह है कि, चार पहिया वाहन हो या मोटरसाइकिल से आवागमन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. बता दें जिले में कोयले की खदानें हैं, जहां ट्रांसपोर्टिंग के लिए भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिनकी वजह से NH समेत राज्य अन्य सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

कोरबा नेशनल हाईवे

जिले में सड़क हादसों से मौत की संख्या भी बहुत ज्यादा है. सड़कों की हालत भी पिछले कई बार से चुनावी मुद्दा बनी हुई है, बावजूद इसके शासन और प्रशासन के कई दावे और वादों के बाद कटघोरा विधानसभा के साथ ही पूरे जिले की सड़के उधड़ चुकी हैं. सड़कों का नेटवर्क जिले में लगभग समाप्त हो चुका है. इसके बाद भी सड़कों के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं उठाया जा रहा है.

केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा

सड़कों की बदहाली पर कटघोरा विधायक और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि 'इस साल बारिश बहुत ज्यादा हुई है. इसलिए सड़कों का जो थोड़ा बहुत मरम्मत का काम हुआ था, वह भी बारिश में बह गया. वहीं विधायक पुरुषोत्तम ने NH की बदहाली के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की ओर से मरम्मत के लिए फंड जारी नहीं किया जा रहा है'. वहीं उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जिले में सड़कों की मरम्मत के लिए 54 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है, लेकिन उन्होंने फंड का कितना उपयोग हुआ इसका खुलासा नहीं किया.

कोरबाः प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 149 बी पहली बरसात में उखड़ गया है.आलम यह है कि, चार पहिया वाहन हो या मोटरसाइकिल से आवागमन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. बता दें जिले में कोयले की खदानें हैं, जहां ट्रांसपोर्टिंग के लिए भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिनकी वजह से NH समेत राज्य अन्य सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

कोरबा नेशनल हाईवे

जिले में सड़क हादसों से मौत की संख्या भी बहुत ज्यादा है. सड़कों की हालत भी पिछले कई बार से चुनावी मुद्दा बनी हुई है, बावजूद इसके शासन और प्रशासन के कई दावे और वादों के बाद कटघोरा विधानसभा के साथ ही पूरे जिले की सड़के उधड़ चुकी हैं. सड़कों का नेटवर्क जिले में लगभग समाप्त हो चुका है. इसके बाद भी सड़कों के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं उठाया जा रहा है.

केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा

सड़कों की बदहाली पर कटघोरा विधायक और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि 'इस साल बारिश बहुत ज्यादा हुई है. इसलिए सड़कों का जो थोड़ा बहुत मरम्मत का काम हुआ था, वह भी बारिश में बह गया. वहीं विधायक पुरुषोत्तम ने NH की बदहाली के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की ओर से मरम्मत के लिए फंड जारी नहीं किया जा रहा है'. वहीं उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जिले में सड़कों की मरम्मत के लिए 54 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है, लेकिन उन्होंने फंड का कितना उपयोग हुआ इसका खुलासा नहीं किया.

Intro:कोरबा। सड़कों की बदहाली पर कटघोरा विधायक और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने अजीबोगरीब बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि जिले में सड़कों की सूरत क्यों नहीं सुधर रही है? कांग्रेस की सरकार में सड़कें बदहाल क्यों है? तब उन्होंने कहा कि इस वर्ष बरसात ज्यादा हुई है, इसलिए जो थोड़े-बहुत मरम्मत के काम हुए वह भी बरसात में बह गए।


Body:दरअसल पूर्व में कटघोरा के विधायक रहे प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता बोधधराम कंवर के सुपुत्र पुरुषोत्तम कुमार अब कटघोरा के विधायक हैं। इतना ही नहीं वर्तमान कांग्रेस की सरकार में पुरुषोत्तम राज्यमंत्री का दर्जा भी रखते हैं। जिनके कटघोरा विधानसभा में ही बड़ी-बड़ी कोयले की खदानें हैं। जहां दैत्याकर भारी वाहन दन दनाते हुए फर्राटे भरते हैं।
सड़क हादसों में मौत की संख्या भी काफी ज्यादा है। सड़कों की स्थिति भी सालों से चुनावी मुद्दा रही है। बावजूद इसके शासन और प्रशासन के लाख दावों और वादों के बाद कटघोरा विधानसभा के साथ ही पूरे जिले की सड़कें उधड़ चुकी हैं। सड़कों का नेटवर्क जिले में लगभग समाप्त हो चुका है। अब भी सड़कों के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं हो रहे हैं।
अब तो जनप्रतिनिधि भी सड़क के सवाल पर बेतुके जवाब देने लगे हैं। सड़क के सवाल पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने साफतौर पर कहा कि इस वर्ष बारिश बहुत ज्यादा हुई है। इस वजह से मरम्मत के काम पर पानी फिर गया है। लेकिन विधायक जी यह बताना भूल गए की मरम्मत का काम इतना गुणवत्ताहीन कैसे हो सकता है? जोकि थोड़ी सी बरसात में ही बह जाए?


Conclusion:केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा
राज्य सरकार सड़कों की बदहाली क्यों नहीं दूर कर पा रही है? इस सवाल के जवाब में विधायक पुरुषोत्तम ने सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया। उनका कहना था कि सारी दिक्कत एनएच के वजह से हुई है। जिले की मुख्य सड़क एनएच को चली गई है, और एनएच सड़क मरम्मत के लिए फंड नहीं दे रहा। आगे विधायक ने कहा कि हमारे अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने कोरबा में सड़क मरम्मत के लिए 54 करोड़ रूपये का फंड आवंटित किया था, लेकिन उस फंड का कितना उपयोग हुआ? और सडकों की बदहाली दूर क्यों नहीं हुई इस सवाल का जवाब विधायक नहीं दे पाए।

बाइट
पुरुषोत्तम कंवर, विधायक कटघोरा व राज्यमंत्री
Last Updated : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.