कोरबा : पटवारियों की कार्यशैली पर पिछले कई दिनों से सवाल उठा रहे रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने इस बार राजस्व मंत्री को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, 'राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पटवारियों से रुपए लेते हैं इसीलिए घूसखोरी का धंधा बढ़ गया है'.
'पटवारियों का भाव है 10 हजार रुपए'
दरअसल, ननकीराम कंवर धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे, इस दौरान उन्होंने मंच से ही पटवारियों और राजस्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'आज पटवारियों का भाव 10 हजार रुपए हो गया है, इससे नीचे कोई काम नहीं होता. कोई भी काम करवाना हो तो 10 हजार रुपए देने पड़ते हैं'.
'राजस्व मंत्री जिले में नहीं घुसने देना चाहिए'
कंवर यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि, 'हम राजस्व मंत्री को कोरबा में घुसने से क्यों नहीं रोक सकते, वो पटवारियों से रुपए लेते हैं उन्हें शहर में आने से रोकना चाहिए और इसका जिम्मा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को मिलकर उठाना चाहिए.
'हमनें प्यारेलाल को आने से रोका था'
उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'हमने उन पर अंडा फेंका था और उन्हें जिले में आने से रोका था'.