कोरबा: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. ऐसे में पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने माँझीपारा में लोगों को मास्क और राशन का वितरण किया है. लॉकडाउन में लोगों को कोई समस्या ना आए इसलिए पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने मास्क और राशन सामग्री का वितरण किया है.
राज्य में लॉकडाउन के कारण ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. प्रशासन ने लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई है. गरीब और रोजी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों का इस स्थिति में बुरा हाल है. और गरीब मजदूरों को काफी परेशासनियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें
लगभग 40 परिवार को राशन सामग्री का वितरण किया गया है. साथ ही विधायक ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे. सामग्री वितरण में जनपद के सदस्य भी शामिल हुए थे.