कोरबा: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)की महत्वकांक्षी पहल राजीव युवा मितान क्लब योजना (Rajiv Yuva Mitan Club Scheme)की शुरुआत और इसके प्रचार-प्रसार को भिलाई विधानसभा (Bhilai Assembly) से कांग्रेस के युवा विधायक देवेन्द्र यादव कोरबा प्रवास (Congress youth MLA Devendra Yadav Korba) पर हैं. युवा कांग्रेस के रहते युवा मितान क्लब की आवश्यकता क्यों पड़ी? प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य से लेकर दोहरी भूमिका तक के सवालों पर देवेन्द्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत(special conversation) की.
इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार के साथ-साथ आरएसएस को भी घेरा. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा....
पंचायती राज सम्मेलन में सीएम बघेल की बड़ी सौगात, सरपंचों का बढ़ाया मानदेय
सवाल : राजीव युवा मितान क्लब योजना की छत्तीसगढ़ में जरूरत क्यों पड़ी?
जवाब : देखिए ऐसा है कि पिछले कुछ समय में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को काम करने का अवसर प्रदान किया. फिर चाहे वह कला, संस्कृति के क्षेत्र में हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र में. किसानों को 2500 रुपये धान का बोनस दिया, शिक्षाकर्मी शब्द हटाकर 15000 युवा शिक्षकों की भर्ती की गई है. अब राजीव युवा मितान के जरिये सीएम का सपना है कि छत्तीसगढ़ में हुनर बहुत है. काफी सारे हुनरमंद लोग हैं. तो उन्हें शासन से जोड़ा जाए.ये सरकार से सीधे तौर पर उन्हें जोड़ने का प्रयास है. अगर हम कोरबा की बात करें तो वार्ड और मोहल्ला स्तर पर चाहे वह जिमिंग के हो या छोटी-छोटी समितियां हो दुर्गा पूजा, गणेश पूजा आदि का आयोजन करते हैं. तो इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार युवा क्लब का गठन कर रही है. इन्हें तिमाही में 25 हजार रुपये और साल में 1 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा. कुल मिलाकर सीएम भूपेश बघेल प्रत्येक मोहल्ले, वार्ड के युवाओं को सीधे तौर पर सरकार से जोड़ने का काम कर रहे हैं.
सवाल : युवा मितान क्लब के बहाने छत्तीसगढ़ में युवा शक्ति के ध्रुवीकरण का प्रयास तो नहीं हो रहा है?
जवाब : छत्तीसगढ़ में प्रदेश का प्रत्येक युवा सीएम भूपेश बघेल के साथ है. पिछले 3 सालों में जिस तरह से छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है. सांस्कृतिक स्तर पर या अन्य किसी भी क्षेत्र में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है, तो उसके आधार पर मुझे ऐसा नहीं लगता कि किसी भी तरह से ध्रुवीकरण का प्रयास है. कहीं कोई पक्ष-विपक्ष भी नहीं है. सभी एक साथ भूपेश बघेल जी के साथ हैं.
सवाल : राजीव युवा मितान क्लब की जब भी बात हो रही है, तो हम देख रहे हैं कि एक खास गुट विशेष के ही युवा आयोजन में शामिल हो रहे हैं?
जवाब : देखिए, अभी तक छत्तीसगढ़ में योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं हुआ है. अभी तो सिर्फ प्रचार-प्रसार ही हो रहा है और प्रचार-प्रसार किया ही इसलिए जाता है कि योजना की जानकारी सभी तक पहुंचे. फिलहाल तो सिर्फ प्रचार-प्रसार ही चल रहा है. ताकि योजना की जानकारी सभी तक पहुंच जाए और यह सिर्फ राजनीतिक दलों के युवाओं के लिए ही नहीं, राजनीतिक दलों में तो कई सारे कार्यक्रम और पदाधिकारियों का चयन होता है लेकिन या आम युवाओं के लिए भी है. जिनमें हुनर है वह सीधे शासन से जुड़ेंगे और मुझे पूरा यकीन है कि न सिर्फ राजनीतिक दल, बल्कि आम युवा भी इस योजना से अपना जुड़ाव महसूस करेंगे. हर वर्ग इस योजना से जुड़ेगा.
सवाल : ढाई-ढाई साल के फार्मूले की जो बात हो रही थी, यह मान लिया जाए कि अब यह चर्चा समाप्त हो चुकी है, वर्तमान परिदृश्य क्या है प्रदेश में?
जवाब : हम लोग आदरणीय राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में काम करने वाले लोग हैं. हम जनता की सेवा कर रहे हैं ढाई-ढाई साल के फार्मूले में मानने वाली भी कोई बात नहीं है. यह कोई मुद्दा था ही नहीं, यह तो केवल एक अफवाह थी. जिसे बीजेपी और आरएसएस ने छोड़ा था. बीते 3 सालों में यह कोई मुद्दा तो खड़ा कर नहीं पाए! किसान हमेशा विपक्ष का मुद्दा होता था,लेकिन अब छत्तीसगढ़ का किसान सत्ता पक्ष के साथ खड़ा है. जिस तरह से भूपेश बघेल अपने कमिटमेंट का पूरा कर रहे हैं. किसान हमारे साथ खड़ा है और कोई भी ऐसी बात नहीं है यह सब बीजेपी का प्रोपेगेंडा था.
सवाल : भिलाई में आप मेयर के साथ ही साथ विधायक भी रहे, आपने दोहरी भूमिका का निर्वहन किया, कैसा अनुभव था?
जवाब : जब मैं मेयर बना तब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. तकलीफ होती थी. फिर भी हम काम करते रहे जितना हमसे हो सका हमने काम किया फिर जनता का स्नेह मेरे साथ था. उन्होंने और स्नेह दिया विधायक बना दिया. दोनों ही भूमिका में मैंने अपने अपने काम किए. शहर के महापौर के पास कई अधिकार होते हैं. वह योजनाएं बना सकते हैं नियम कानून बना कर शहर का डेवलपमेंट कर सकते हैं. विधायक अपनी बातों को विधानसभा में रखता है.दोनों की भूमिका अलग अलग होती है. लेकिन जब दोनों तरफ से अवसर मिला तो हमने और बेहतर काम किया. कोशिश किया कि शहर के लिए बेहतर काम किया जाए. सीएम भूपेश बघेल जी की मंशा रहती है कि शहरी क्षेत्रों में डेवलपमेंट का काम अच्छा हो लोगों को अवसर मिले. हमने भिलाई में काफी सारे विकास के काम किये हैं.स्पोर्ट्स के लिए बेहतर काम किया, आत्मानंद स्कूल बनवाया जो कि आज कांग्रेस सरकार में मील का पत्थर है.
सवाल : आप सीएम भूपेश बघेल के खासे करीबी माने जाते हैं, इसकी वजह से क्या अपनी ही पार्टी में आपको विरोध का सामना करना पड़ता है?
जवाब : देखिए हमारी पार्टी एकजुट है. हम सभी राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में काम करते हैं और सीएम भूपेश बघेल सबको साथ लेकर चलते हैं.वह सबको एक समान नजरों से देखते हैं.वह सभी भूपेश बघेल के साथ हैं जो संघर्ष और मेहनत करना जानते हैं. सभी उनके करीबी हैं, हम सभी एकजुट हैं.
सवाल : आप अभी कोरबा जिले में है युवा कांग्रेस के साथियों से चर्चा हुई होगी सड़कों की सूरत नहीं बदल पा रही है, आप भी मेयर रहे हैं कुछ कहना चाहेंगे?
जवाब : देखिए यह तो यहां के स्थानीय प्रशासन का मामला है. और सड़कों की स्थिति के विषय में आपने मुझे अवगत कराया है. मैं भी अपने स्तर पर जो मुझसे हो सकेगा कोरबा के सड़कों के लिए प्रयास करूंगा.