कोरबा: बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत जामबहार जंगल में एक नग्न हालत में फांसी पर लटकती लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने जंगल में लाश मिलने की खबर बालको पुलिस दी. पुलिस मौके में पहुचकर मुआयना की. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
भिलाई : लापता युवक का पेड़ के नीचे मिला शव
पुलिस ने बताया कि नग्न अवस्था में फांसी पर लटके मिली लाश की शिनाख्त रमेश देवांगन के रूप में की गई है. रमेश देवांगन बेलगरी बस्ती में निवास कर बुनकर का काम करता था. रमेश देवांगन बीते एक महीने से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बालको थाने में दर्ज कराई थी. अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर पुलिस ने परिजनों को शिनाख्ती के लिए बुलाया. तब मृतक की पहचान हो सकी.
सड़क हादसे में 35 फीसदी मौत दोपहिया सवार की, हेलमेट नहीं होना सबसे बड़ा कारण
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
बालको पुलिस ने बताया कि जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर का निवासी था. जंगल में लाश बीते कई दिनों से लटकी थी. काफी दिनों बाद ग्रामीणों को लाश की भनक लगी है. पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. आखिर रमेश देवांगन की मौत किन परिस्थितियों में हुई है.