कोरबा: शहर के अलग-अलग स्थानों से सोमवार से 2 नाबालिग लड़कियां एकाएक गायब हो गई थीं. शिकायत ते कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों किशोरियों को चांपा से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर: दो दिन से लापता बच्चे की नदी में मिली लाश
दो नाबालिग के गायब होने की मिली थई शिकायत
8 फरवरी की शाम 4 बजे कोतवाली पुलिस को 2 नाबालिग बालिकाओं के एक साथ गायब होने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले को गंभिरता से लेते हुए किशोरियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली का दोनों नाबालिगों को आखिरी बार सत्यनारायण यादव के साथ चांपा रोड में देखा गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ते तत्परता दिखाते हुए आरोपी सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.