ETV Bharat / state

korba news: कोयला खदान में माइनिंग के दौरान मिसफायर, 2 मजदूर बुरी तरह घायल - laborers badly injured

कोरबा के भूमिगत कोयला खदान में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. खदान के अंदर मिसफायर की चपेट में आने से दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं.

Misfire during excavation in coal mine
कोयला खदान के अंदर मिसफायर
author img

By

Published : May 16, 2023, 3:58 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:20 PM IST

अंडरग्राउंड कोल माइंस में हादसा

कोरबा: बगदेवा कोयला खदान के अंदर एक बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह खदान के अंदर मजदूर माइनिंग का काम कर रहे थे. तभी अचानक एक शॉट होल से मिसफायर हुआ और विस्फोट हो गया. हादसे में दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. खदानों के अंदर विस्फोट के माध्यम से ही उत्खनन का काम किया जाता है. इस दौरान कई बार मजदूर हादसे का शिकार हो जाते हैं.

घायल मजदूरों को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया: "खदान के भीतर मिसफायर हुआ है. जिसमें घायल हुए दोनों मजदूरों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. ढेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है." -आरके ढाबरिया, खान प्रबंधक

  1. Korba: कोरबा में हाथियों के दस्तक से सहमे ग्रामीण, तेंदूपत्ता तोड़ने का काम ठप
  2. korba news: मधुमक्खी के हमले से छत पर काम कर रहा मजदूर नीचे गिरा, मौके पर ही मौत
  3. Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला

डेवलपमेंट पैनल के पास हुआ हादसा: खदान में काम करते हुए कौशल प्रसाद और विजय कुमार घायल हो गए हैं. दोनों, खदान के अंदर काम कर रहे थे. तभी उन्हें 64LN/8D फेस की ड्रिलिंग के दौरान एक छिपे हुए मिसफायर शॉट होल का सामना करना पड़ा. मजदूर जैसे ही वहां पहुंचे, वहां विस्फोट हो गया. दोनों ही मजदूर विस्फोट की चपेट में आ गए. कौशल प्रसाद यूडीएम ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे. विजय यूडीएम सहायक के रूप में काम कर रहे थे. इस हादसे के बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है.

अंडरग्राउंड कोल माइंस में हादसा

कोरबा: बगदेवा कोयला खदान के अंदर एक बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह खदान के अंदर मजदूर माइनिंग का काम कर रहे थे. तभी अचानक एक शॉट होल से मिसफायर हुआ और विस्फोट हो गया. हादसे में दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. खदानों के अंदर विस्फोट के माध्यम से ही उत्खनन का काम किया जाता है. इस दौरान कई बार मजदूर हादसे का शिकार हो जाते हैं.

घायल मजदूरों को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया: "खदान के भीतर मिसफायर हुआ है. जिसमें घायल हुए दोनों मजदूरों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. ढेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है." -आरके ढाबरिया, खान प्रबंधक

  1. Korba: कोरबा में हाथियों के दस्तक से सहमे ग्रामीण, तेंदूपत्ता तोड़ने का काम ठप
  2. korba news: मधुमक्खी के हमले से छत पर काम कर रहा मजदूर नीचे गिरा, मौके पर ही मौत
  3. Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला

डेवलपमेंट पैनल के पास हुआ हादसा: खदान में काम करते हुए कौशल प्रसाद और विजय कुमार घायल हो गए हैं. दोनों, खदान के अंदर काम कर रहे थे. तभी उन्हें 64LN/8D फेस की ड्रिलिंग के दौरान एक छिपे हुए मिसफायर शॉट होल का सामना करना पड़ा. मजदूर जैसे ही वहां पहुंचे, वहां विस्फोट हो गया. दोनों ही मजदूर विस्फोट की चपेट में आ गए. कौशल प्रसाद यूडीएम ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे. विजय यूडीएम सहायक के रूप में काम कर रहे थे. इस हादसे के बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है.

Last Updated : May 16, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.