कोरबा: जिले में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग छात्र ने अपने साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की दास्तान स्कूल की शिकायत पेटी में डालकर प्रबंधन तक पहुंचाई है. आमतौर पर खाली रहने वाली शिकायत पेटी में मिली नाबालिग छात्र की चिट्ठी पढ़कर स्कूल प्रबंधन के भी होश उड़ गए. नाबालिग छात्र ने अपने पत्र में यौन शोषण किए जाने की बात का खुलासा किया है. स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. इस प्रकरण में आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पत्र लिखकर बताई अपनी पीड़ा
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र के आरोप पर यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र पर केस दर्ज किया है. पीड़ित और आरोपी छात्र दोनों ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि विद्यालय के प्राचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि विद्यालय परिसर में लगाई गई लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम से संबंधित शिकायत पेटी में उन्हें पत्र मिला था, जिसमें 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले में प्राचार्य से बात करने पर वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
यौन उत्पीड़न का मामला
इस मामले में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मधु पांडे का कहना है कि छात्र ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बात पत्र में लिखकर शिकायत पेटी के माध्यम से बताई है. जो कि बेहद आपत्तिजनक है. विद्यालय में ऐसा माहौल नहीं होना चाहिए. जरूरत से ज्यादा अनुशासन के कारण बच्चे खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं. इस दिशा में भी जांच होनी चाहिए.