कवर्धा : कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान वे कवर्धा कलेक्टर कार्यालय के सभागार में हो रहे जनदर्शन में शामिल हुए. जनदर्शन में लोगों से मुलाकात कर उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी. साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकृत प्रवक्ता बनाए जाने पर कहा कि, 'मुख्यमंत्री को उनके ऊपर विश्वास है'.
बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि, 'मुख्यमंत्री को उनके ऊपर विश्वास है इसलिए उन्हें अधिकृत किया गया है'. वहीं बाकी किसी मंत्री को अधिकृत नहीं करने पर कहा कि, 'बाकि मंत्रियों पर भी विश्वास है, मगर सरकार के बहुत सारे फैसले होते हैं, उसे समझने होते हैं. बहुत सारी तथ्यात्मक बातें होती हैं, पॉलिसी होती हैं, जिनको समझने की जरूरत है. मुख्यमंत्री को लगा की यह समझ सकते हैं, बाद में हो सकता किसी अन्य मंत्रियों को भी जोड़ा जाए'.
पढ़ें : हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव
बता दें इस वक्त प्रदेश में राजनीति काफी गरमाई हुई है. क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम राज्य शासन के अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं किया गया है. वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकृत प्रवक्ता होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन दोनों मंत्रियों को राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया है. बाकी मंत्रियों के बयान अधिकृत नहीं माने जाएंगे. ये सूचना जनसंपर्क की तरफ से दी गई है. बता दें सिंहदेव के ट्वीट के बाद तरह-तरह की बातें निकलकर सामने आ रही थी. वहीं अधिकृत प्रवक्ता की घोषणा के बाद एक बार फिर सियासी गलियों में हलचल मच गई है.
पढ़ें : ट्वीट ने कराया डिमोशन! अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में नहीं है सिंहदेव का नाम
इस खबर के बाद ETV भारत ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की और इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही. सिंहदेव ने कहा कि 'ये एक टीम गेम है, हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल हैं और उनके हिसाब से काम करना होगा. जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना है. हम साथ में काम कर रहे हैं. इसे दूसरे रूप में नहीं देखना चाहिए'.