कोरबा: ETV भारत की खबर के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उनके परिजनों से भी बात की.
राजस्व मंत्री ने लाइफ लाइन शिविर में इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकत की. इस शिविर में अब तक करीब 5000 लोगों का इलाज हो चुका है.
सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर कई शिविर में खानापूर्ति के आरोप लग रहे थे, जिसे ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसपर संज्ञान लेते हुए राजस्व मंत्री ने कोरबा पहुंच शिविर का दौरा किया.
पढ़ें :सुनिए मेयर बनने के सवाल पर क्या बोले लखन लाल देवांगन
'कमियों को दूर किया जाएगा'
2 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में मोतियाबिंद, कान, दांत आदि का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है. राजस्व मंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष प्रयास से लाइफ लाइन एक्सप्रेस यहां पहुंची है. व्यवस्था में यदि कोई कमी है तो उसे सही कर लिया जाएगा'.