कोरबा : बालको थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और घर से लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े. मामले की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वो फूलबाई नामक बुजुर्ग महिला का है. पीड़िता ने बताया कि, पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए वो लोगों के घर काम करती है. साथ ही घर में एक किराना दुकान भी चलाती है.
पढ़ेंः-लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को ओडिशा से सूरजपुर लाई पुलिस
पीड़िता ने बताया कि बेटी की शादी के लिए उसने पाई-पाई इकट्ठा कर जेवरात बनवाए थे और नकदी रखी थी. महिला जब अपने गांव गई हुई थी इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. लोगों ने महिला को घर का ताला टूटा होने की सूचना दी, जिसके बाद चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है.