कोरबाः जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को जहां एक चारपहिया वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई थी, वहीं बुधवार की सुबह मोहनपुर थाना इलाके के पास कटघोरा-बिलासपुर हाईवे पर एक ट्रक ने प्रवासी महिला मजदूर को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका का नाम अमरीका साहू बताया जा रहा है, जो बेमेतरा के कठिया गांव की रहने वाली थी.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वे बनारस काम करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई, जिसके कारण वे ट्रक से वापस बेमेतरा आ रहे थे. इस दौरान ट्रक मोहनपुर के पास रुका और महिला शौच के लिए गई. वापस आने के बाद मृतका ट्रक में चढ़ रही थी, इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि बनारस से आने वाले ट्रक में एक ही गांव के 9 लोग सवार थे, जो बनारस से बेमेतरा के लिए आ रहे थे. पुलिस ने शव सहित अन्य मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए गाड़ी का इंतजाम कर उन्हें रवाना कर दिया है, साथ ही आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
पढ़ेंः-कोरबा: मजदूरों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कई घायल
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. इस दौरान कई मजदूर हादसे के शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं कोरबा के कटघोरा में मंगलवार को मिनी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हुई थी. हादसे में बस सवार 14 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई हैं. ये मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से झारखंड के गढ़वा जा रहे थे.