कोरबाः कटघोरा में सोमवार को गो-ग्रीन ओपन साइकिलिंग एशोसिएशन की ओर से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया था.
इस प्रतियोगिता में लड़कों के लिए 40 किलोमीटर की दूरी कटघोरा से जड़गा मोड़ में फिनिसिंग प्लाइंट रखा गया था. वहीं लड़कियों के लिए कटघोरा से राजग्वालिन मंदिर बिंझरा से 20 किलोमीटर की दूरी तय करना था. प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. साथ ही कटघोरा वॉलीबॉल और साइकिलिंग टीम ने जिले में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और उससे होने वाले हानिकारक प्रभावों को लेकर लोगों को संदेश दिया गया.