कोरबा : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. रायपुर के धरना स्थल में कारोबारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कोरबा के भी व्यापारी संघ के लोग शामिल हुए.
ई-कॉमर्स कंपनियों के आने से लोकल दुकानदारों को नुकसान पहुंच रहा है. जिसे लेकर व्यापारियों ने बूढ़ा तालाब के धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी शामिल हुए. कैट ने इसे राष्ट्रीय विरोध दिवस के रुप में मनाया. कोरबा में भी बड़ी संख्या में एसएस प्लाजा के सामने व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि देशभर में व्यापारी ऑनलाइन, ई-कॉमर्स कंपनियों का विरोध कर रहे हैं.