ETV Bharat / state

राजू श्रीवास्तव की यादें: छत्तीसगढ़ पुलिस के समर्थन में भेजा था वीडियो, कहा था "जिंदगी बहुत खूबसूरत है" - जिंदगी बहुत खूबसूरत है

Raju Srivastava sent video Chhattisgarh Police. देशभर में प्रख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. राजू की मौत की खबर से आम और खास सभी की आंखें नम हैं Memories of Raju Srivastava. बीमार पड़ने के कुछ दिन पहले ही राजू श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ पुलिस के समर्थन में एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने नशे को ना और जीवन को हां कहने की अपील की थी.

Raju Srivastava passes away
राजू श्रीवास्तव की यादें
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:42 PM IST

कोरबा: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव नशे के खिलाफ अभियान से जुड़े थे (Raju Srivastava sent video Chhattisgarh Police.). इसकी जानकारी कोरबा एसपी संतोष सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है. संतोष सिंह छत्तीसगढ़ के जिस जिले में भी पदस्थ रहते हैं ( Memories of Raju Srivastava), वहां नशे के खिलाफ "निजात" अभियान चलाते हैं. इस अभियान में नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर लोगों को जागरूक भी किया जाता है (Raju Srivastava passes away ).

राजू श्रीवास्तव की यादें

वीडियो में क्या कहा था राजू ने : राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि " जिंदगी बहुत खूबसूरत है. जबकि नशा और ड्रग्स बदसूरत. इसलिए जिंदगी को हां, और नशे को ना. स्वस्थ रहिए मस्त रहिए, नशे से दूर रहिए. पुलिस के इस अभियान में पुलिस को भी सहयोग करिए. धन्यवाद, शुक्रिया.

एसपी ने ट्वीट कर दी जानकारी : राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर आते ही कोरबा एसपी संतोष सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "अपने आसपास के कैरेक्टर को लेकर सहज कॉमेडी करने के लिए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. बीमार पड़ने से कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के अवैध नशे के विरुद्ध #निजात अभियान को समर्थन करते हुए अपना संदेश भेजा था.''

राजू श्रीवास्तव की यादें
राजू श्रीवास्तव की यादें

ये भी पढ़ें: CM bhupesh in balod : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक

हंसाने वाले राजू सबको रुला गए:कोरबा एसपी संतोष सिंह कोरबा में अपनी पदस्थापना के पहले भी नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाते रहे हैं. वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसके तहत कार्रवाई और जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहे हैं. उन्होंने ही यह जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव भी इस अभियान से जुड़े थे. बीमार पड़ने के कुछ दिन पहले राजू ने अपना वीडियो संदेश पुलिस को भेजा था. अपनी सहज और बेहद सरल कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज सबको रुला कर दुनिया से विदा हो गए

कोरबा: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव नशे के खिलाफ अभियान से जुड़े थे (Raju Srivastava sent video Chhattisgarh Police.). इसकी जानकारी कोरबा एसपी संतोष सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है. संतोष सिंह छत्तीसगढ़ के जिस जिले में भी पदस्थ रहते हैं ( Memories of Raju Srivastava), वहां नशे के खिलाफ "निजात" अभियान चलाते हैं. इस अभियान में नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर लोगों को जागरूक भी किया जाता है (Raju Srivastava passes away ).

राजू श्रीवास्तव की यादें

वीडियो में क्या कहा था राजू ने : राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि " जिंदगी बहुत खूबसूरत है. जबकि नशा और ड्रग्स बदसूरत. इसलिए जिंदगी को हां, और नशे को ना. स्वस्थ रहिए मस्त रहिए, नशे से दूर रहिए. पुलिस के इस अभियान में पुलिस को भी सहयोग करिए. धन्यवाद, शुक्रिया.

एसपी ने ट्वीट कर दी जानकारी : राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर आते ही कोरबा एसपी संतोष सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "अपने आसपास के कैरेक्टर को लेकर सहज कॉमेडी करने के लिए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. बीमार पड़ने से कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के अवैध नशे के विरुद्ध #निजात अभियान को समर्थन करते हुए अपना संदेश भेजा था.''

राजू श्रीवास्तव की यादें
राजू श्रीवास्तव की यादें

ये भी पढ़ें: CM bhupesh in balod : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक

हंसाने वाले राजू सबको रुला गए:कोरबा एसपी संतोष सिंह कोरबा में अपनी पदस्थापना के पहले भी नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाते रहे हैं. वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसके तहत कार्रवाई और जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहे हैं. उन्होंने ही यह जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव भी इस अभियान से जुड़े थे. बीमार पड़ने के कुछ दिन पहले राजू ने अपना वीडियो संदेश पुलिस को भेजा था. अपनी सहज और बेहद सरल कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज सबको रुला कर दुनिया से विदा हो गए

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.