कोरबा: प्रदेश के 10वें और अंतिम नगर पालिक निगम कोरबा में मेयर पद पर चल रहा घमासान आज खत्म हो जाएगा. महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया 10 जनवरी को सुबह 10:45 बजे से शुरू होगी. इसके बाद देर शाम तक सभापति और अपीलीय समिति के 4 सदस्यों पर भी फैसला होगा. 10:30 बजे का समय पार्षदों के प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किया गया है.
जानकारी है कि भाजपा ने महापौर प्रत्याशी के तौर पर रितु चौरसिया का नाम फाइनल कर लिया है. वहीं सभापति पद के लिए पूर्व संसदीय सचिव के छोटे भाई नरेंद्र देवांगन का नाम आया है. जबकि कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं. गुरुवार की शाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कोरबा नगर पालिक निगम के पार्षद ही मेयर पद का फैसला करेंगे. मरकाम खासतौर पर कोरबा में जगह बनाने के लिए कोरबा में मौजूद है. वहीं कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
बहुमत का दावा
चुनाव में भाजपा 31 सीटों के साथ आगे थी. जबकि कांग्रेस 26 सीटों पर रही थी. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का दावा है कि अन्य 5 पार्षद उसके साथ शामिल हो गए है. अब भाजपा-कांग्रेस का आंकड़ा 31-31 की बराबरी पर गया है. कांग्रेस दावा कर रही है कि 34 प्लस जो कि बहुमत का आंकड़ा उसके पास मौजूद है. वहीं भाजपा का भी दावा है कि उनके पास भी बहुमत है.
पढ़े:डोंगरगांव नगर पंचायत में लहराया कांग्रेस का परचम, हीरा बने अध्यक्ष और ललित उपाध्यक्ष
भाजपा फेल या पास
देखना यह होगा कि प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होता है या फिर कोरबा ऐसा पहला नगर पालिक बनेगा जहां भाजपा सरकार बनाने में सफल होगी.