कोरबा: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर परियोजना में काम कर रही नारायणी संस प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंधन और ड्राइवर्स का मामला मानिकपुर चौकी पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया. कंपनी के नोटिस जारी करने के बाद ड्राइवर्स ने काम बंद कर दिया और गाड़ियां खड़ी कर दी.
कंपनी से जारी नोटिस से ड्राइवर्स नाराज
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर परियोजना में ओवरबर्डन का काम नारायणी संस् प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) को मिला हुआ है. कंपनी की तरफ से इस काम को करने के लिए काफी संख्या में मैन पावर और मशीनरी लगाई गई है. इस दौरान ड्राइवर्स की लापरवाही लगातार सामने आने के बाद कंपनी ने कुछ ड्राइवर्स को नोटिस जारी किया. इससे नाराज लोगों ने कामकाज ठप कर दिया था. ड्राइवर्स का आरोप है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. एक हफ्ते से ड्यूटी भी नहीं दी जा रही है.
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच किया समझौता
NSPL में कामकाज बाधित किए जाने से हो रही परेशानी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया. नारायणी संस के स्थानीय प्रबंधक चक्रधर मोहंती ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की लापरवाही से अगर कंपनी को नुकसान होता है तो मामले में संज्ञान लेने के बाद दोषियों पर कारर्वाई जरूर की जाएगी.
सख्ती के बाद निजी अस्पताल ने लौटाये पीड़ित परिवार को रुपये
कोतवाली TI दुर्गेश शर्मा ने कर्मचारियों और प्रबंधन के साथ बातचीत की. TI ने बताया कि संबंधित लोगों को प्रकरण में की जाने वाली कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है.
जिस क्षेत्र में NSPL के वाहन चल रहे हैं वहां पिछले कई महीनों से दुर्घटनाएं बढ़ गई है. इस वजह से रेलवे ने इस कंपनी पर भारी-भरकम जुर्माना ठोका था. जिसे हर हाल में कंपनी को जमा करना है. यही वजह है कि कंपनी ने तय किया है कि दुर्घटनाओं के लिए जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूरी की जाएगी.