ETV Bharat / state

कोरबा सड़क हादसे में SECL के कर्मचारी की मौत

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:38 PM IST

गुरुवार रात SECL कर्कीम सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण SECL कर्मी और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई.

one man died in road accident at korba
सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत

कोरबा : बाकीमोंगरा निवासी लखन कुर्रे जो कि एसईसीएल बगदेवा माइंस में कार्यरत थे, गुरुवार रात सड़क हादसे के शिकार हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत

लखन अपने दोस्तों के साथ नाइट ड्यूटी करने बगदेवा माइंस जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ट्रक जिसका नंबर CG-29A5096 वह बीच रोड में खड़ीा था. लाइट नहीं होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण बीच में खड़ी ट्रक को SECL कर्मचारी नहीं देख पाया, जिस कारण बाइक ट्रक से टकरा गई.

one man died in road accident at korba
सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत

लाइट नहीं होने के कारण घटी घटना

SECL कर्मचारी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे दोस्तों की मदद से एसईसीएलहॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह रोड एसईसीएल के द्वारा निर्मित की गई है, जो कि काफी बड़ी और चौड़ी होने के बावजूद इसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही ट्रक को खड़ा करने के लिए कोई दिशा निर्देश दिए गए है. इसी कारण इस रोड पर पूर्व में भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

कोरबा : बाकीमोंगरा निवासी लखन कुर्रे जो कि एसईसीएल बगदेवा माइंस में कार्यरत थे, गुरुवार रात सड़क हादसे के शिकार हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत

लखन अपने दोस्तों के साथ नाइट ड्यूटी करने बगदेवा माइंस जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ट्रक जिसका नंबर CG-29A5096 वह बीच रोड में खड़ीा था. लाइट नहीं होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण बीच में खड़ी ट्रक को SECL कर्मचारी नहीं देख पाया, जिस कारण बाइक ट्रक से टकरा गई.

one man died in road accident at korba
सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत

लाइट नहीं होने के कारण घटी घटना

SECL कर्मचारी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे दोस्तों की मदद से एसईसीएलहॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह रोड एसईसीएल के द्वारा निर्मित की गई है, जो कि काफी बड़ी और चौड़ी होने के बावजूद इसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही ट्रक को खड़ा करने के लिए कोई दिशा निर्देश दिए गए है. इसी कारण इस रोड पर पूर्व में भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.