कोरबा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सोमवार को कोरबा प्रवास पर रहे. महंत दंपति जिले में आस्था के केंद्र मां सर्वमंगला के मंदिर पहुंचे. परिवार के साथ मंदिर पहुंचे महंत दंपति ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कराने नवरात्रि में मंदिर नहीं जा पाए थे. इसलिए वह इस वर्ष मां सर्वमंगला से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ की खुशहाली और लोगों की आस्था पर कोई संकट पैदा ना हो इसके लिए आशीर्वाद मांगा है.
अजीत जोगी के निधन पर चरणदास महंत और ज्योत्सना महंत ने जताया शोक
धार्मिक आस्था रखने वालों के लिए कठिन समय
राजनीतिक सवालों से बचते हुए डॉ. महंत ने कहा कि कोरोना से पिछले वर्ष पूरा देश पूरा विश्व परेशान रहा है. कोई भी इससे अछूता नहीं रहा है. लेकिन खासतौर पर पूजा-पाठ और धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह और भी कठिन समय रहा है. लोग मंदिर में पूजा तक नहीं कर पा रहे थे. इसलिए मां सर्वमंगला से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. मैं हर वर्ष नवरात्रि में देवियों के दर्शन करता हूं. पिछले वर्ष नहीं कर पाया था. इसलिए इस वर्ष प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा है. कोरोना का प्रकोप कम हो, प्रदेश में खुशहाली आए. लोगों की आस्था पर किसी तरह का संकट पैदा ना हो यही कामना हैं. आने वाली दिवाली, दशहरा में लोग अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करें.