ETV Bharat / state

Korba News: भीषण गर्मी के बीच निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, कम नहीं हुआ लोगों का उत्साह

Jagannath Rath Yatra 2023 भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच ग्राम दादर में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. सुबह से दादर स्थित मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना शुरु की गई थी. जो दोपहर बाद तक चली. भोग प्रसाद के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Lord Jagannath Rath Yatra
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:41 AM IST

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

कोरबा: शहर के समीप ग्राम दादर में भीषण गर्मी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. सुबह से दादर स्थित मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना जारी थी. दोपहर बाद भोग प्रसाद के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गर्मी के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम जरूर हुई, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. हर कोई भगवान का रथ खींचने के लिए आगे आ रहे थे0. दादर मंदिर से रथ यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया. फिर कंकालिन मंदिर के समीप तक पहुंचते ही रथयात्रा का समापन हुआ.

इन इलाकों में भी रहा रथयात्रा का उत्साह: जिले का सबसे पुराना रथयात्रा ग्राम दादरखुर्द का ही है. इसलिए यहां शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. रथयात्रा का उत्साह दादर के अलावा बालकोनगर, दीपका व छुरी में भी देखा गया. बालको व दीपका में कंपनी प्रबंधन के लोगों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है.

रथ यात्रा वाले दिन नहीं हुई बारिश: ग्राम दादरखुर्द में रथयात्रा निकलने पर अक्सर बारिश का असर रहता है. लेकिन इस बार यह मिथक टूटता हुआ दिखा. दादर निवासी प्रेमलाल कंवर ने बताया कि "55 साल की उम्र में उन्हें ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. हर साल रथयात्रा में बारिश जरूर होती है, लेकिन इस वर्ष बारिश नहीं हुई. बल्कि गर्मी का भीषण प्रकोप रहा. तापमान 43 डिग्री के भी पार है. लोग गर्मी से व्याकुल भी दिखे. जिस तरह से मौसम का मिजाज है, उससे कृषि कार्य प्रभावित होना संभावित है. जो भी हो जगन्नाथ स्वामी की कृपा ग्रामवासियों पर बनी रहेगी."

Jagannath Rath Yatra: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा, भक्तों ने खींचे ऐतिहासिक रथ
Rath Yatra in Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने सोने की झाड़ू से की छेरापहरा की रस्म पूरी, भगवान जगन्नाथ से की बारिश की प्रार्थना
Jagannath Rath Yatra 2023 : जानिए भगवान जगन्नाथ का रथ देर शाम कहां तक पहुंचा, भगदड़ में 14 लोग घायल


शामिल हुए राजस्व मंत्री और महापौर: भीषण गर्मी के कारण रथयात्रा देरी से निकाली गई. ग्राम दादरखुर्द स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पूजा अर्चना की. उन्होंने जगन्नाथ स्वामी को मंदिर से लेकर रथ पर विराजित कराया. रथ की परिक्रमा करने के बाद आगे रवाना किया गया. रथ को राजस्व मंत्री व महापौर ने खींचकर क्षेत्रवासियों की समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

कोरबा: शहर के समीप ग्राम दादर में भीषण गर्मी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. सुबह से दादर स्थित मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना जारी थी. दोपहर बाद भोग प्रसाद के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गर्मी के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम जरूर हुई, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. हर कोई भगवान का रथ खींचने के लिए आगे आ रहे थे0. दादर मंदिर से रथ यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया. फिर कंकालिन मंदिर के समीप तक पहुंचते ही रथयात्रा का समापन हुआ.

इन इलाकों में भी रहा रथयात्रा का उत्साह: जिले का सबसे पुराना रथयात्रा ग्राम दादरखुर्द का ही है. इसलिए यहां शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. रथयात्रा का उत्साह दादर के अलावा बालकोनगर, दीपका व छुरी में भी देखा गया. बालको व दीपका में कंपनी प्रबंधन के लोगों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है.

रथ यात्रा वाले दिन नहीं हुई बारिश: ग्राम दादरखुर्द में रथयात्रा निकलने पर अक्सर बारिश का असर रहता है. लेकिन इस बार यह मिथक टूटता हुआ दिखा. दादर निवासी प्रेमलाल कंवर ने बताया कि "55 साल की उम्र में उन्हें ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. हर साल रथयात्रा में बारिश जरूर होती है, लेकिन इस वर्ष बारिश नहीं हुई. बल्कि गर्मी का भीषण प्रकोप रहा. तापमान 43 डिग्री के भी पार है. लोग गर्मी से व्याकुल भी दिखे. जिस तरह से मौसम का मिजाज है, उससे कृषि कार्य प्रभावित होना संभावित है. जो भी हो जगन्नाथ स्वामी की कृपा ग्रामवासियों पर बनी रहेगी."

Jagannath Rath Yatra: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा, भक्तों ने खींचे ऐतिहासिक रथ
Rath Yatra in Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने सोने की झाड़ू से की छेरापहरा की रस्म पूरी, भगवान जगन्नाथ से की बारिश की प्रार्थना
Jagannath Rath Yatra 2023 : जानिए भगवान जगन्नाथ का रथ देर शाम कहां तक पहुंचा, भगदड़ में 14 लोग घायल


शामिल हुए राजस्व मंत्री और महापौर: भीषण गर्मी के कारण रथयात्रा देरी से निकाली गई. ग्राम दादरखुर्द स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पूजा अर्चना की. उन्होंने जगन्नाथ स्वामी को मंदिर से लेकर रथ पर विराजित कराया. रथ की परिक्रमा करने के बाद आगे रवाना किया गया. रथ को राजस्व मंत्री व महापौर ने खींचकर क्षेत्रवासियों की समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.