ETV Bharat / state

दुर्ग में अब तक 54.30 फीसदी, कोरबा में 61.27 प्रतिशत मतदान, वोटिंग खत्म

दुर्ग सीट पर अब तक 54.30 फीसदी मतदान हुआ है वहीं कोरबा में 61.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 9:52 PM IST

मतदान खत्म

दुर्ग/ कोरबा: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले गए..

LIVE UPDATE

5 बजे तक

  • दुर्ग में 54.30 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 61.27 फीसदी मतदान

4 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 56.50 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 54.30 फीसदी मतदान

3 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 56.19 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 49.74 फीसदी मतदान

1:30 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 41.66 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 39.57 फीसदी मतदान

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 35.60 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 39.09 फीसदी मतदान

12 बजे

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में किया मतदान
  • राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की वोटिंग
  • कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने किया मतदान
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने की वोटिंग

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 26.06 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 27.50 फीसदी मतदान

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 22.64 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 20.51 फीसदी मतदान

10 बजे

  • दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान
  • कोरबा कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने की वोटिंग
  • दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने किया मतदान
  • दुर्ग में मोतीलाल वोरा ने बेटे के साथ की वोटिंग

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 13.07 प्रतिशत मतदान
  • कोरबा 6.92 प्रतिशत मतदान

7 बजे

  • कटघोरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्र. 186 का VVPAT बदला गया.
    महमरा गांव के पोलिंग बूथ पर दिखी मतदाताओं की भीड़

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 और कोरबा के 15 लाख सात हजार 779 वोटर्स वोट डालेंगे. दुर्ग में 2183 और कोरबा में 2008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग में 21 प्रत्याशी और कोरबा में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दुर्ग लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर और कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के सामने कांग्रेस की ज्योत्सना महंत हैं. सुरक्षा में हजारों जवानों की तैनाती की गई है.

दुर्ग लोकसभा

दुर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 76 हजार 652 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 166 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 77 हजार 571, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 59 हजार 764, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 89 हजार 590, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 24 हजार 500, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 597, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 945, 80 से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 491 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 28 पुरुष मतदाता हैं.

दुर्ग और कोरबा में मतदान आज

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 88 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 68 हजार 429, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 58 हजार 470, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 92 हजार 460, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 16 हजार 739, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 67 हजार 105, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 31 हजार 424, 80 से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 844 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 42 हैं. वहां तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं.

कोरबा लोकसभा क्षेत्र

कोरबा में पुरुष मतदाताओं की संख्या सात लाख 58 हजार 198 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 22 हजार 447 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 27 हजार 847, 30 से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 97 हजार 213, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 37 हजार 711, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 696, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 200, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 17 हजार 898, 80 से 100 आयु वर्ग वाले चार हजार 154 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 32 पुरुष मतदाता हैं.

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सात लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 714 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 29 हजार 406, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 87 हजार 982, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 36 हजार 333, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 95 हजार 754, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 219, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 603, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 474 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 41 हैं. वहां तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं.

दुर्ग/ कोरबा: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश की रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा सीट पर वोट डाले गए..

LIVE UPDATE

5 बजे तक

  • दुर्ग में 54.30 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 61.27 फीसदी मतदान

4 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 56.50 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 54.30 फीसदी मतदान

3 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 56.19 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 49.74 फीसदी मतदान

1:30 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 41.66 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 39.57 फीसदी मतदान

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 35.60 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 39.09 फीसदी मतदान

12 बजे

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में किया मतदान
  • राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की वोटिंग
  • कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने किया मतदान
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने की वोटिंग

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • कोरबा में 26.06 फीसदी मतदान
  • दुर्ग में 27.50 फीसदी मतदान

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 22.64 फीसदी मतदान
  • कोरबा में 20.51 फीसदी मतदान

10 बजे

  • दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान
  • कोरबा कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने की वोटिंग
  • दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने किया मतदान
  • दुर्ग में मोतीलाल वोरा ने बेटे के साथ की वोटिंग

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • दुर्ग में 13.07 प्रतिशत मतदान
  • कोरबा 6.92 प्रतिशत मतदान

7 बजे

  • कटघोरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्र. 186 का VVPAT बदला गया.
    महमरा गांव के पोलिंग बूथ पर दिखी मतदाताओं की भीड़

छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 और कोरबा के 15 लाख सात हजार 779 वोटर्स वोट डालेंगे. दुर्ग में 2183 और कोरबा में 2008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग में 21 प्रत्याशी और कोरबा में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दुर्ग लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर और कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के सामने कांग्रेस की ज्योत्सना महंत हैं. सुरक्षा में हजारों जवानों की तैनाती की गई है.

दुर्ग लोकसभा

दुर्ग में पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 76 हजार 652 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 166 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 77 हजार 571, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 59 हजार 764, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 89 हजार 590, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 24 हजार 500, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 597, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 26 हजार 945, 80 से 100 आयु वर्ग वाले छह हजार 491 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 28 पुरुष मतदाता हैं.

दुर्ग और कोरबा में मतदान आज

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 88 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 68 हजार 429, 30 से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 58 हजार 470, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 92 हजार 460, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 16 हजार 739, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 67 हजार 105, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 31 हजार 424, 80 से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 844 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 42 हैं. वहां तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं.

कोरबा लोकसभा क्षेत्र

कोरबा में पुरुष मतदाताओं की संख्या सात लाख 58 हजार 198 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 22 हजार 447 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या दो लाख 27 हजार 847, 30 से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 97 हजार 213, 40 से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 37 हजार 711, 50 से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 696, 60 से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 200, 70 से 79 आयु वर्ग वाले 17 हजार 898, 80 से 100 आयु वर्ग वाले चार हजार 154 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 32 पुरुष मतदाता हैं.

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सात लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 19 हजार 714 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 29 हजार 406, तीस से 39 आयु वर्ग वाले एक लाख 87 हजार 982, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 36 हजार 333, पचास से 59 आयु वर्ग वाले 95 हजार 754, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 50 हजार 219, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 22 हजार 603, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले सात हजार 474 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 41 हैं. वहां तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं.

Intro:Body:

for election news


Conclusion:
Last Updated : Apr 23, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.