कोरबा : 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, 'कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा हैं. मतगणना 3 जिलों में की जाएगी, लेकिन परिणाम कोरबा से ही घोषित किए जाएंगे'.
बातचीत के दौरान किरण कौशल ने बताया कि, 'मतगणना कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार का पेन, मोबाइल, कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. कोरबा विधानसभा की गिनती 18 राउंड में पूर्ण की जाएगी. कटघोरा की 19 रामपुर की 21 और पाली तानाखार में सबसे ज्यादा बूथ होने की वजह से गिनती 22 राउंड में पूर्ण की जाएगी'.
उन्होंने बताया कि, 'कोरबा जिले में लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों की मतगणना आईटी कॉलेज में की जाएगी तो वहीं भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कोरिया जिले में होगी. मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना बिलासपुर जिले में होगी. मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कोरबा से की जाएगी'.
मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर सशक्त बल को भी तैनात किया गया है. मतगणना पूरी होने तक सशक्त बल तैनात रहेंगे. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी और सबसे अंत में VVPAT की पर्ची गिनी जाएगी'.
आपको बता दें, कोरबा लोकसभा में कुल 75.34% मतदान हुआ है. कोरबा लोकसभा के कुल 15,07,779 मतदाताओं में से 11,35,903 ने मतदान किया था.