इस मामले को लेकर स्थानीय लोग पार्षद संतोष कुर्रे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे थे. लोगों का कहना है कि घर और बाजार को उजाड़ने का यह सुनियोजित षडयंत्र रचा जा रहा है. इन लोगों की मांग है की फोरलेन सड़क को स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए. वार्डवासियों ने प्रशासन से 10 दिन के भीतर इस पर कार्रवाई करने को कहा है ताकि उन्हें राहत मिल सके.
इस फोरलेन सड़क के बनने से करीब 1500 परिवार प्रभावित होंगे और यही वजह है कि भारी तादाद में वार्डवासी इसका विरोध कर रहे हैं. यहां निवास करने वाले सभी गरीब मजदूर वर्ग के लोग हैं और यह पिछले 50 सालो से यहां निवास कर रहे हैं. इन घरों को तोड़ दिए जाने से यहां निवासरत लोग बेघर हो जाएंगे.