कोरबा : लैंको पॉवर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लैंको कामगार यूनियन ने मजदूरों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. मजदूर यूनियन के नेता प्रबंधन पर मजदूरों की आवाज दबाने और मनमानी के आरोप लगाए हैं.
प्लांट के सामने आमसभा कर मजदूर नेता प्रबंधन के खिलाफ तीखी टिप्पड़ी करते दिखे. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के छत्तीसगढ़ राज्य के महामंत्री हरिनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि लैंको कंपनी प्रबंधन विधि विरुद्ध कार्य करती रहती है. भू -विस्थापित कर्मचारियों को गलत तरीके से और बनावटी आधार बनाकर काम से निकाल दिया गया है.
पढे़ं : दीपका नगर पालिका: यहां एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान, लेकिन स्थानीय रोजगार के लिए परेशान
ये हैं आरोप
- प्रदर्शन के दौरान प्लांट से प्रभावित ऐसे भू-विस्थापित भी वहां मौजूद रहे, जिनकी जमीन का आधिग्रहण कर प्लांट तो खड़ा किया गया है, लेकिन वह आज भी नौकरी, विस्थापना और उचित मुआवजे के लिए सालों से भटक रहे हैं.
- भू-विस्थापितों को ठेका मजदूर में नौकरी दी जाती है जबकि उन्हें स्थायी नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है.
- ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जाता है.