कोरबा: कोरबा के सुनालिया फाटक के पास मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. बुजुर्ग रेल की पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आई और बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.
ये है पूरा मामला: कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी बुद्धेश्वर सोनी(65) हर दिन की तरह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान जब वह अपने पास के रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे. तभी कोरबा से गेवरा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही बुद्धेश्वर सोनी की मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: Dhamtari News धमतरी में सरपंच ने पीट पीटकर की युवक की हत्या
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के घरवाले: घटना की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग बुद्धेश्वर सोनी के घरवाले मौके पर पहुंचे और आरपीएफ सहित कोतवाली थाना को मामले की जानकारी दी. जानकारी के बाद आरपीएफ और कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. कार्रवाई के बाद मृत बुद्धेश्वर का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: Mahadev satta update: महादेव सट्टा एप केस में दुर्ग पुलिस को मिला सबसे बड़ा सबूत, दुबई ऑफिस का सीसीटीवी फुटेज मिला
परिजनों ने बताया आंखें थी कमजोर: परिवार के सदस्य पुष्पेंद्र सोनी ने बताया कि बुद्धेश्वर की आंख कमजोर हो चुकी थी. यही कारण है कि उन्हें सामने से आते हुए ट्रेन का अंदाजा नहीं हुआ होगा. वह हर दिन मॉर्निंग वॉक पर जाते थे.