कोरबा: लॉकडाउन के दौरान भी लोग बेवजह बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी और भी बढ़ गई है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी शहर के मुख्य मार्गों पर मोर्चा संभाल लिया है. पिछले एक-दो दिनों में बिना कारण घर से निकलने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने चलानी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोरबा शहर के कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेट लगाकर लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमण को हल्के में लेते हुए लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आए. ऐसे में यातायात प्रभारी श्याम सिदार और उनके स्टाफ ने अनावश्यक तौर पर घूम रहे लगभग 100 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसमें दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के सफर करने वालों पर पुलिस ने चलानी कार्रवाई की है. पिछ्ले 3 से 4 दिनों के भीतर इन सभी से लगभग 1 लाख रुपये का शुल्क भी वसूला गया है.
दवाई और सब्जी का बहाना बनाकर घरों से निकल रहे हैं लोग
ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्याम सिदार का कहना है कि ज्यादातर लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. वहीं पकड़े जाने पर वह इमरजेंसी दवाई और सब्जी के लिए घर से बाहर निकलने का बहाना बनाते हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.