ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस की सकारात्मक पहल, लौटाए जा रहे जब्त वाहन - कोरबा पुलिस लौटा रही जब्त वाहन

थाने में कई सालों से जब्त खड़ी मोटरसाइकिलों के मालिकों को पुलिस खोज रही है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई के बाद वाहन वापस किए जा रहे हैं.

returning-seized-vehicle-to-people
लौटाए जा रहे जब्त वाहन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:44 AM IST

कोरबा: पुलिस की एक सकारात्मक पहल की है. थाने में कई सालों से जब्त खड़ी मोटरसाइकिलों के मालिकों को पुलिस खुद खोज रही है. साथ ही गाड़ियों को घर ले जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जिले में पुलिस ने जांच के दौरान बिना दस्तावेज चलने वाले कई वाहनों को जब्त किया है. इसके अलावा लावारिस हालत में खड़ी वाहनों को भी जब्त किया गया है.

ऐसे में ये वाहन लंबे समय से थाना चौकी परिसर में खड़े हैं. जिसे लेने वाहन मालिक नहीं पहुंच रहे हैं. पुलिस ने सकारात्मक पहल करते हुए मालिकों की तलाश शुरू की हैय ताकि वैधानिक कार्रवाई करने के बाद वाहनों को वापस किया जा सके. पुलिस की माने तो ऐसे में पुलिस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही कुछ लोग कागजी कार्रवाई के कारण थाने नहीं आ रहे हैं उन्हें भी मदद मिल सकेगी.

लौटाए जा रहे जब्त वाहन

परिवहन विभाग को भी पत्र
कोतवाली TI दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शहर के थाना चौकियों में करीब 106 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. जिनके मालिक वाहन लेने नहीं पहुंचे हैं. इन वाहनों में 55 तो ऐसे हैं जिनकी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हुई है. जबकि 51 वाहनों पुराने होने के कारण वाहन मालिक का पता कर पाना संभव नहीं था. ऐसे में पुलिस वाहन मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को पत्र लिखा है. जल्द जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है.

पढ़ें: SPECIAL: 20 वर्षों में हजारों लोग हुए लापता, कागजों में ढूंढ रही पुलिस!

चालाक पहुंच रहे थाने
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिग बाजार घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी. इसी दौरान करीब 300 वाहनों को जब्त किए गए थे. इन वाहनों को भी नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए लोगों को लौटाया जा रहा है.

कोरबा: पुलिस की एक सकारात्मक पहल की है. थाने में कई सालों से जब्त खड़ी मोटरसाइकिलों के मालिकों को पुलिस खुद खोज रही है. साथ ही गाड़ियों को घर ले जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जिले में पुलिस ने जांच के दौरान बिना दस्तावेज चलने वाले कई वाहनों को जब्त किया है. इसके अलावा लावारिस हालत में खड़ी वाहनों को भी जब्त किया गया है.

ऐसे में ये वाहन लंबे समय से थाना चौकी परिसर में खड़े हैं. जिसे लेने वाहन मालिक नहीं पहुंच रहे हैं. पुलिस ने सकारात्मक पहल करते हुए मालिकों की तलाश शुरू की हैय ताकि वैधानिक कार्रवाई करने के बाद वाहनों को वापस किया जा सके. पुलिस की माने तो ऐसे में पुलिस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही कुछ लोग कागजी कार्रवाई के कारण थाने नहीं आ रहे हैं उन्हें भी मदद मिल सकेगी.

लौटाए जा रहे जब्त वाहन

परिवहन विभाग को भी पत्र
कोतवाली TI दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शहर के थाना चौकियों में करीब 106 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. जिनके मालिक वाहन लेने नहीं पहुंचे हैं. इन वाहनों में 55 तो ऐसे हैं जिनकी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हुई है. जबकि 51 वाहनों पुराने होने के कारण वाहन मालिक का पता कर पाना संभव नहीं था. ऐसे में पुलिस वाहन मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को पत्र लिखा है. जल्द जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है.

पढ़ें: SPECIAL: 20 वर्षों में हजारों लोग हुए लापता, कागजों में ढूंढ रही पुलिस!

चालाक पहुंच रहे थाने
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिग बाजार घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी. इसी दौरान करीब 300 वाहनों को जब्त किए गए थे. इन वाहनों को भी नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए लोगों को लौटाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.